टीवी सीरियल नागिन 3 फेम एक्टर पर्ल पुरी को नाबालिक से रेप के आरोप के बाद पुलिस की हिरासत में हैं. शनिवार सुबह जबसे एक्टर के अरेस्ट होने की खबर आई है टीवी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है और कई सारे स्टार्स तो एक्टर के सपोर्ट में भी निकले. मगर इसके बाद भी पर्ल की मुश्किलें कम नहीं हुईं और उन्हें 14 दिन की हिरासत में ले लिया गया. अब इस पूरे मामले पर पर्ल की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने रिएक्ट किया है.
पर्ल की एक्स गर्लफ्रेंड ने क्या कहा?
एक्ट्रेस ने बातचीत में कहा कि मुझे कुछ कॉल्स आईं, जिसके बाद मुझे इस बारे में पता चला. मुझे मामले की डिटेल्स के बारे में ज्यादा कुछ भी पता नहीं था. मगर जब मुझे पूरा मामला पता चला तो मैं शॉक रह गईं. पर्ल और मैंने साल 2015 में एक साथ शुरुआत की थी. हम सभी जानते हैं कि किस तरह से हालात और रिश्तों के डाएनैमिक्स भी अचानक से बदलते हैं. करीब 5 सालों से मैं पर्ल के टच में नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि इन पांच सालों में क्या बदलाव पर्ल के जीवन में हुए. मैं जिस पर्ल को जानती थी उसका पूरा ध्यान अपने करियर की तरफ रहता था और वो अपनी मां के बहुत करीब था. उनके ये दोनों लक्षण शायद ही किसी को ये मानने की ओर विवश करेंगे कि वे ऐसे आरोपों में पड़ सकते हैं.
इस इंडस्ट्री में एक स्वतंत्र महिला के तौर पर काम करते हुए मैं ये जानती हूं कि हमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों के लिए तो विक्टिम सिर्फ एक शख्स होता है मगर उस शख्स के पूरे परिवार को काफी स्ट्रगल करना पड़ जाता है. जरा सोचिए कि ऐसी बातें सुनकर जो भी युवा लड़की इस फील्ड में करियर बनाना चाह रही होगी उसपर और उसके पेरेंट्स पर क्या असर होगा.
नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप
सभी को बनना होगा जिम्मेदार
इस इंडस्ट्री से जुड़े सभी प्रोफेशनल्स जैसे की एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और मीडिया को ये समझने की जरूरत है कि हम लोग किसी भी तरह से ऐसे माहौल को बढ़ने से रोकें. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम गलत को नकार दें. ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए ऐसा माहौल तैयार हो जिसमें वे काम करते समय सेफ और कॉन्फिडेंट फील करें. मैं उम्मीद करती हूं कि इस मामले में सही इंसाफ हो.
गोविंदा के बाद KRK ने अर्जुन कपूर के नाम लिखा ट्वीट, बोले- तुम हो असली मर्द
कई स्टार्स उतरे एक्टर के सपोर्ट में
बता दें कि जबसे एक्टर पर्ल वी पुरी पर रेप का आरोप लगा है टीवी इंडस्ट्री से अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, एकता कपूर, राखी सावंत, हिना खान, अली गोनी और एकता कपूर समेत कई सारे स्टार्स एक्टर के सपोर्ट में उतरे हैं और लोगों से सब्र बनाए रखने की अपील की है. उन्हें यकीन है कि पर्ल ऐसा नहीं कर सकते और उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. मगर दूसरी तरफ पर्ल को पुलिस ने 14 दिन के लिए हिरासत में रख लिया है.