scorecardresearch
 

डोनल बिष्ट एप के जरिए फैंस से करेंगी बातचीत, शेयर करेंगी पर्सनल लाइफ की डिटेल्स

आजतक से खास बातचीत में डोनल ने अपने इस एप के बारे में बताते हुए कहा कि मैं कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थी. और पिछले लॉकडाउन के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का समय मिला और फैन्स के कमेंट्स भी आते थे कि उन्हें मुझसे बातें करनी है. तो मैंने सोचा की मेरे फैंस से कनेक्ट करने के लिए मैं अपना एक एप ही निकल लूं. 

Advertisement
X
डोनल बिष्ट
डोनल बिष्ट

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस डोनल बिष्ट लेकर आई हैं अपना एप जिसका नाम है डोनल बिष्ट एप. इसके जरिए डोनल अपने फैन्स संग शेयर करेंगी अपनी रियल लाइफ, शूटिंग के किस्से और साथ ही अपने फैन्स संग होंगी रुबरू.

Advertisement

डोनल बिष्ट एप के जरिए फैंस से करेंगी बातचीत

आजतक से खास बातचीत में डोनल ने अपने इस एप के बारे में बताते हुए कहा, “मैं कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं थी. और पिछले लॉकडाउन के दौरान मुझे सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का समय मिला और फैन्स के कमेंट्स भी आते थे कि उन्हें मुझसे बातें करनी है. तो मैंने सोचा की मेरे फैंस से कनेक्ट करने के लिए मैं अपना एक एप ही निकल लूं. उनके लिए सब एक्सक्लुसिव होगा इस एप में. सोशल मीडिया के ज़रिए भी हम अपनी पर्सनल लाइफ शेयर करते हैं लेकिन अब वो मेरी पर्सनल लाइफ में झांक पाएंगे. बहुत सी चीज़ें हम सोशल मीडिया पर नहीं डाल पाते हैं लेकिन इस एप में मैं सब कुछ शेयर करूंगी.”


 KKK11: श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, अर्जुन बिजलानी बोले- कौन सा च्यवनप्राश खाती हो

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Donal Bisht (@donalbisht)

आगे डोनल ने कहा, “लोग मुझे देखना चाहते हैं, मुझसे बातें करना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि मैं उन्हें बर्थडे विश करूं. तो इस एप के जरिए मैं उनसे बात कर पाऊंगी और सभी फैंस को रिस्पॉन्स कर सकूंगी. हालांकि, काम बढ़ गया है लेकिन फीलिंग अच्छी है इसकी.” 

सलमान से अजय देवगन तक, ऐसा था बॉलीवुड के सुपरस्टार्स का डेब्यू लुक

जब डोनल से पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं और रेडी टू मिंगल हैं तो इसपर उन्होंने कहा, “मैं सिंगल हूं या रेडी टू तो मिंगल हूं ये सभी ख़बरें और सभी मेरी पर्सनल लाइफ की गॉसिप आपको मेरे एप पर ही मिलेंगी.”

फिलहाल डोनल मुंबई में हैं और सब नॉर्मल होने का वेट कर रही हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement