राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को कई बॉलीवुड हस्तियों का साथ मिला है. उनके साथ कमल हासन, अमोल पालेकर पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर, रीमा सेन जैसे कई एक्टर्स कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आए हैं. अब इसी यात्रा में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का नाम भी जुड़ गया है. दिल्ली से यूपी के रास्ते में काम्या ने राहुल गांधी संग यात्रा की है. काम्या ने अपने इस एक्स्पीरियंस को आजतक डॉट इन से साझा किया है.
काम्या बताती हैं, भारत जोड़ो यात्रा एक बहुत ही अच्छी पहल है. मुझे पता था कि अगर मैं इससे जुड़ती हूं, तो मुझ पर कई सवाल उठाए जाएंगे. मैं बता दूं, बहुत से ऐसे लोग हैं, जो जाना चाहते हैं लेकिन वो डरते हैं. दरअसल उन्हें अपनी जिंदगी में कोई स्ट्रेस, प्रॉब्लम और खासकर सोशल मीडिया ट्रोलिंग नहीं चाहिए. कई स्टार्स इस पर यकीन करते हैं और वो अपनी आवाज बुलंद भी करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते हैं.
'भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे यकीन है'
आज के डेट पर हमारा सोशल मीडिया इतना टॉक्सिक हो गया है कि आपको रेप की धमकी मिल जाती है, जान से मारने की धमकी भी मिल जाती है. हर किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वो अपने विचार को लेकर इतने वोकल रहें. रही बात मेरी, मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है. मैंने अपनी जिंदगी में केवल वो ही चीजें की हैं, जिस पर यकीन किया है. भारत जोड़ो यात्रा पर मुझे यकीन है.
अपनी यात्रा के एक्स्पीरियंस पर काम्या कहती हैं, एक अलग सा कनेक्शन है. जब आप चलते हो, तो देखते हों, आम लोग जिन्हें सोशल मीडिया से कोई मतलब नहीं है, वो आपसे जुड़ते जा रहे हैं. एक अलग ही माहौल होता है. सबसे बड़ी बात यह है कि राहुल हर किसी से बात करते हैं. लोग उन्हें अपना मानते हैं. राहुल जी का साथ देने पर मैं किसी के बाप से नहीं डरती. वीडियो में देखा होगा कि मैं राहुल जी से कितनी बातें कर रही हूं. उन्होंने मुझसे कहा कि आपसे मिलकर अच्छा लगा. मैंने बताया कि मैं पहले जुड़ना चाहती थी, लेकिन पैर फ्रैक्चर हो गए थे. तो पूछते हैं कैसे हुआ. उन्होंने मुझसे पूछा कि मूल रूप से कहां से हो. बहुत ही इंटरैक्टिव सेशन रहा. ऐसा लगा मैं तो इस इंसान को बरसों से जानती हूं.
आओ मिलकर जोड़े अपना भारत 🖖 #BharatJodoyarta @RahulGandhi @priyankagandhi https://t.co/ikiJNWp9Qr
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 4, 2023
'सोशल मीडिया पर मेरी यात्रा को लेकर बवाल कटेगा'
सच कहूं कि मुझे किसी ने पैसे नहीं दिए हैं कि मैं उनके साथ चलूं. मैंने ये स्वेच्छा से किया है. मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर मेरी यात्रा को लेकर बवाल कटेगा. लोग अब बाल की खाल उधेड़ेंगे. मुझे गंदे तरीके से ट्रोल किया जाएगा. मेरे सारे पास्ट की हिस्ट्री निकालेंगे, कहेंगे अरे ये तो ऐसी है.. बिकिनी की तस्वीरें शेयर कर गंदी बातें लिखेंगे. वो ऐसे ही मेरे प्रति अपनी भड़ास निकालेंगे और शुरूआत हो चुकी है.
भारत जोड़ों यात्रा के फ्यूचर को कैसे देखती हैं सवाल पर काम्या कहती हैं, एक आम जनता की नजरिए से मुझे कई तरह की दिक्कतें हैं. मंहगाई बढ़ी है, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. मैं बदलाव की आस में हूं. मुझे उम्मीद है कि बदलाव आएगा. आज के वक्त के लिए भारत जोड़ो यात्रा बहुत जरूरी है.
'मैं राहुल को प्राइम मिनिस्टर के रूप में देखना चाहूंगी'
राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर काम्या कहती हैं, मुझे लगता है कि ऐसा कोई यंग इंसान आना चाहिए, जो लोगों का इंसान हो, सड़क पर उतर कर गलियों में घूम रहा हो, जो थोड़ा पढ़ा लिखा हो. मैं राहुल को प्राइम मिनिस्टर के रूप में देखना चाहूंगी. उनसे मिलने के बाद मुझे अहसास हुआ कि वो बेहद ही शांत स्वाभाव किस्म के इंसान हैं. हमारे देश को भी हक है कि उसकी बागडोर किसी पढ़े-लिखे इंसान के हाथों पर हो.
'भारत जोड़ो शब्द कहीं न कहीं ये बताता है कि भारत टूटा हुआ है'
राहुल के टी-शर्ट और दाढ़ी पर हो रही चर्चा पर रिएक्ट करते हुए काम्या कहती हैं, देखो इंसान तो ऐसा ही होना चाहिए कि जो पहन ले, वो फैशल बन जाए. इस आदमी ने लोगों को इतना हिला दिया है कि अब उनके टी-शर्ट और ट्राउजर तक को लोग नहीं बख्श रहे हैं. इतनी बर्फ जैसी ठंड है और यह आदमी नॉर्मल कपड़े पहनकर चल रहा है, वो बहुत की करेज वाली बात है. इसने मंहगे-मंहगे 20-30 लाख के शूट नहीं पहनी है. उनकी इसी सिंपलिसिटी से ही जनता खुद को रिलेट कर पा रही है.
भारत जोड़ो शब्द कहीं न कहीं ये बताता है कि भारत टूटा हुआ है. तो क्या मानती हैं कि भारत टूटा हुआ है. इसके जवाब में कहती हैं, हां आज हमें धर्म के नाम पर तोड़ा ही तो जा रहा है. पिछले कुछ सालों में यह बहुत बढ़ा है. हिंदू-मुस्लिम को बांटा जा रहा है. और भी कई मुद्दे हैं, जहां हम डिवाइडेड हैं.