scorecardresearch
 

माही विज की बेटी ने लगाई लिपस्टिक, देखकर गुस्साए यूजर्स, दी ये सलाह

3 अप्रैल को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने लक्ष्य लिम्बाचिया गोला का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. माही विज भी पार्टी का हिस्सा बनीं. पैपराजी संग बातचीत में माही ने कहा, पब्लिक एरिया में जाते वक्त सबको मास्क पहनना चाहिए. जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो यूजर्स उन्हें ऐसा कहने के लिए ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
X
माही विज
माही विज

टेलीविजन एक्ट्रेस माही विज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में माही ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्हें कोविड-19 हो गया था. माही को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया. फिलहाल वो ठीक हो गई हैं. 3 अप्रैल को उन्हें भारती सिंह के बेटे लक्ष्य की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया. बर्थडे पार्टी में माही अपनी बेटी तारा के साथ पहुंची थी. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आने के बाद उन्हें काफी ट्रोल जा रहा है. जानते हैं कि क्या वजह है, जो माही को यूजर्स खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Advertisement

क्यों ट्रोल हुईं माही विज?
3 अप्रैल को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने लक्ष्य लिम्बाचिया गोला का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया. माही विज भी गोला के जन्मदिन का हिस्सा बनीं. माही को पार्टी में देखते ही पैपराजी उनसे बात करने पहुंच गए. पैपराजी से बातचीत करते हुए माही ने कहा, पब्लिक एरिया में जाते वक्त सबको मास्क पहनना चाहिए. माही का वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने भी उन्हें सलाद देनी शुरू कर दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आपने मास्क क्यों नहीं पहना है. 

वहीं दूसरे ने कहा, पहले खुद मास्क पहन लीजिए. इसके बाद दूसरों को ये सलाह दीजिएगा. यही नहीं, यूजर्स माही को बेटी तारा के मेकअप के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो में माही, तारा को गोद में लिए हुए दिख रही हैं. एक यूजर ने कहा, 3 साल की बच्ची के रेड लिपस्टिक लगाई हुई है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा, बच्ची की आंखों में आईलाइनर और होंठ पर लिपस्टिक, ये जरूरी है क्या?

Advertisement

यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस छोटी सी उम्र में बेटी को मेकअप करना सीखा रही हैं, जो कि गलत है. कई लोग इस बात से डरे हुए हैं कि माही अभी ही ठीक हुई हैं. वो फौरन कैसे तारा को लेकर पार्टी में आ गईं. इससे बच्ची को इंफेक्शन हो सकता है. 

एक्ट्रेस देंगी जवाब
माही विज उन एक्ट्रेसेज में से हैं, जो अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. जब-जब लोगों ने उनसे सवाल किए हैं, वो जवाब देने से पीछे नहीं हटी हैं. यहां सवाल उनकी तीन साल की बेटी का भी है. इसलिए देखना होगा कि एक्ट्रेस यूजर्स के कमेंट्स का क्या और किस तरह जवाब देती हैं.

माही 'अकेला', 'श्श्श... कोई है' और  'लागी तुझसे लगन' जैसे शोज के लिए जानी जाती हैं. टेलीविजन पर आखिरी बार उन्हें  'बालिका वधू' शो में देखा गया था. ​​​​​​

 

Advertisement
Advertisement