बिग बॉस 14 को लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. सीजन 2020 को प्रमोट करने के लिए एक्स कंटेस्टेंट्स सामने आ रहे हैं. हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला ने शो के लिए प्रोमो शूट किया है. बिग बॉस 14 की स्पेशल लिस्ट में मोनालिसा का नाम भी सामने आ रहा था.
बिग बॉस 14 की स्पेशल गेस्ट नहीं होंगी मोनालिसा
इन खबरों पर अब मोनालिसा ने रिएक्ट किया है. मोनालिसा ने बिग बॉस 14 की स्पेशल गेस्ट में शामिल होने की बात से इंकार किया है. एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में मोनालिसा ने दावा किया है उनके बिग बॉस 14 की स्पेशल होने की खबरें गलत हैं. ना ही वे किसी तरह का कोई प्रोमो शूट कर रही हैं. अब मोनालिसा के इस बयान से उनके फैंस जरूर निराश हुए होंगे.
मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में हिस्सा लिया था. शो में उनकी मनु पंजाबी संग दोस्ती देखने को मिली थी. घर में मोनालिसा की उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत संग शादी भी हुई थी. मोनालिसा का चुलबुला अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया था. मोनालिसा की बिग बॉस जर्नी शानदार और एंटरटेनिंग रही थी.
बिग बॉस 14 के बारे में बात करें तो, सीजन 2020 का 3 अक्टूबर को आगाज होने वाला है. बिग बॉस को इस बार भी सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई टीवी हस्तियों के नाम सामने आए हैं. इनमें जैस्मिन भसीन, ऐजाज खान, निशांत मलकानी, निया शर्मा, विवियन डिसेना जैसे सेलेब्स शामिल है. कोरोना काल की वजह से कंटेस्टेंट्स को घर में जाने से पहले क्वारनटीन में रहना पडे़गा.