scorecardresearch
 

पैपराजी ने Mouni Roy को दी शादी की बधाई, एक्ट्रेस ने यूं किया रिएक्ट

सेलेब्स को लेकर आये दिन कोई न कोई नई खबर आती रहती है. पर उस पर तब तक विश्वास नहीं किया जा सकता है. जब तक खुद सेलेब्स हकीकत बयां न करें. मौनी रॉय की शादी को लेकर भी यही सीन था. पर अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. इस बार शादी की खबर पर खुद मौनी रॉय ने मुहर लगाई है.

Advertisement
X
मौनी रॉय,  सूरज नाम्बियर
मौनी रॉय, सूरज नाम्बियर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुरू होगा मौनी का नया सफर
  • जल्द करने जा रही हैं शादी

2022 में कई सेलेब्स अपनी नई लाइफ की शुरुआत करने वाले हैं. कोई एक्टिंग डेब्यू करने वाला है. किसी के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं कई लोग शादी के बंधन में भी बंधने जा रहे हैं. इस लिस्ट में हमारी मौनी रॉय का नाम भी शामिल है. कई दिनों से खबर आ रही थी कि मौनी रॉय बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियर संग सात फेरे लेने वाली हैं. पर अब ये खबर पक्की हो गई है. 

Advertisement

शादी के लिये मौनी रॉय ने कहा 
सेलेब्स को लेकर आये दिन कोई न कोई नई खबर आती रहती है. पर उस पर तब तक विश्वास नहीं किया जा सकता है. जब तक खुद सेलेब्स हकीकत बयां न करें. मौनी रॉय की शादी को लेकर भी यही सीन था. पर अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. इस बार शादी की खबर पर खुद मौनी रॉय ने मुहर लगाई है. यकीन नहीं हो रहा है, तो खुद वीडियो देख लीजिये. 

बधाई हो! Akshay Kumar ने मुंबई में खरीदा नया आलीशान अपार्टमेंट, कीमत जानकर चौंक जाओगे

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

वीडियो देख कर यकीन हो गया न कि हम सच कह रहे थे. मौनी रॉय और बिजनेसमैन सूरज नाम्बियर की शादी 27 जनवरी को गोवा के आलीशान हिल्टन रिजॉर्ट से होगी. वीडियो में सुना जा सकता है कि पैपराजी मौनी ऱॉय को शादी की बधाई दे रहे हैं. पैपराजी की बात सुनने के बाद मौनी रॉय मुस्कुराते हुए आगे बढ़ती हैं. इसके साथ ही उन्हें शुक्रिया भी कहती हैं. 

Advertisement

 विक्की कौशल के बिना Katrina Kaif पहुंचीं मालदीव, देखें लेटेस्ट फोटोज

कौन हैं मोनी रॉय के मेहमान?
मौनी रॉय की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है. मौनी ने अपनी लैविश वेडिंग में लगभग 100 लोगों को इनवाइट किया है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, एकता कपूर का नाम भी शामिल है. कहा जा रहा है कि कोविड-19 की वजह ये तीनों ही मौनी की शादी का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. वहीं मुकेश छाबड़ा, आशका गोराडिया और रोहिनी अय्यर मौनी रॉय की वेडिंग में शामिल होंगे. इसकी कन्फर्मेशन आ चुकी है. 

नई लाइफ के लिये मौनी रॉय को ऑल द बेस्ट!


 

Advertisement
Advertisement