scorecardresearch
 

शो संतोषी मां में होगी रतन राजपूत की एंट्री, बताया पहले से कितना अलग होगा किरदार

सीरियल की कहानी में बताया जा रहा है कि स्वाति अपनी संतोषी मां के अपमान को रोकने के लिए इंद्रेश से अलग हो गई है. खबरों के मुताबिक, स्वाति के साथ एक हादसा हो जाएगा जिसके बाद होगी संतोषी यानी कि रतन राजपूत की एंट्री.

Advertisement
X
रतन राजपूत
रतन राजपूत

&टीवी के सीरियल 'संतोषी मां-सुनाएं व्रत कथाएं' में बहुत जल्द एंट्री होने वाली है रतन राजपूत की. वे सीरियल 'संतोषी मां' के सीजन 1 में संतोषी के किरदार में नजर आ चुकी हैं. इस सीजन में भी रतन राजपूत का किरदार संतोषी का ही होगा जो संतोषी मां की भक्त होने के साथ-साथ स्वाति की अच्छी दोस्त भी है.

Advertisement

संतोषी मां में होगी रतन की एंट्री

सीरियल की कहानी में बताया जा रहा है कि स्वाति अपनी संतोषी मां के अपमान को रोकने के लिए इंद्रेश से अलग हो गई है. खबरों के मुताबिक, स्वाति के साथ एक हादसा हो जाएगा जिसके बाद होगी संतोषी यानी कि रतन राजपूत की एंट्री. आज तक के साथ खास बातचीत में रतन राजपूत ने बताया कि उनका किरदार सीजन 1 की संतोषी का ही है. लेकिन उसका अंदाज पहले से हटकर होगा.

उन्होंने कहा कि, "संतोषी के आने से स्वाति के जीवन में कुछ नया ट्विस्ट आने वाला है. मैं स्वाति की दोस्त बनकर आ रही हूं. संतोषी मां की भक्त वो भी है और मैं भी हूं. मैं बस इतना कह सकती हूं कि संतोषी के आने से केवल स्वाति की ज़िन्दगी में ही नहीं बल्कि उस सीरियल में हर किरदार के ऊपर असर पड़ेगा. संतोषी का अंदाज़ पहले से थोड़ा हटकर होगा. संतोषी की सादगी और भोलापन कहीं नहीं जाएगा लेकिन सादगी और भोलेपन के साथ और क्या तड़का होगा ये कहना मुश्किल है."

Advertisement

मुझ पर संतोषी मां की कृपा- रतन राजपूत

रतन ने ये भी बताया कि उनपर संतोषी मां की कृपा है. उन्होंने कहा, "मैंने संतोषी मां का पहला सीजन ख़त्म होने के बाद सोलह शुक्रवार व्रत भी किए हैं. एक तो वो सीरियल दो साल किया और फिर उसके बाद लाइफ में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन आया पापा हमें छोड़कर चले गए, तो ये सब होने के एक दिन अचानक दिमाग में आया कि मैंने संतोषी मां की किताब तो बहुत बार पढ़ी है, अब मैं व्रत भी करती हूं. उस समय नहीं पता था कि आशीर्वाद में संतोषी मां फिर से आने वाली हैं मेरी ज़िन्दगी में. मेरे ख्याल से एक तो संतोषी मां का आशीर्वाद है और दूसरा ऑडियंस का प्यार है. जो चाहते हैं कि उस किरदार में मुझे वापस से देखें और उस किरदार को किया हुआ है वो हमने लुक थोड़ा सा वही रखा है, पुराना लुक ही ट्राई किया बस थोड़ा सा मेकअप और हेयर स्टाइल चेंज है."

 

लॉकडाउन ने बदली जिंदगी- रतन
इस लॉकडाउन में लगभग ढाई-तीन साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने को लेकर रतन बेहद एक्साइटेड हैं. अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने ये भी बताया कि इस लॉकडाउन ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने कहा, "इस लॉकडाउन ने मुझे पूरा चेंज कर दिया है. मैं नई रतन बन गई हूं. मेरा सोचने का तरीका बदल गया है. पहले मैं बहुत चूजी थी पहले लाइफ में. अब चॉइस तो रही नहीं है, अब लगता है जो है वो है और वही अच्छा है. बचपन में जितने भी दोहा सुनते थे 'काल कारे जो आज कर,आज करे सो अब..' और 'जो होता है अच्छे के लिए होता है..' ऐसे जितने भी दोहे होते थे वो सब मुझे इम्प्लीमेंटेशन में काम आए हैं. कहा जाए तो बचपन की पूरी पढाई को इस लॉकडाउन में मैंने इस्तेमाल की है." 

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान रतन राजपूत एक गांव में फंस गई थी. अपने एक्सपीरियंस को बताते हुए रतन ने कहा, "वो हरी-हरी वादियां और खाना देखने में बड़ा मज़ेदार लग रहा था लेकिन वो पूरा स्ट्रगल से भरा हुआ था. वो मेरा अपना गांव नहीं था. हम चार लोग किसी प्रोजेक्ट के लिए गए थे. साथ में और फिर वहीं अटक गए. वो बहुत ही टफ सिचुएशन थी और मैंने बचपन में पढ़ा था कि टफ सिचुएशन हमेशा सिखाता है कि कैसे हमें उसे सीढ़ी की तरह इस्तेमाल करना चाहिए, तो मैंने भी वही किया. ना ये हुआ होता और ना मैं अपना कोई यूट्यूब चैनल खोलती क्योंकि मैं कभी इतनी पब्लिकली सोशल मीडिया में आई ही नहीं हूं."

रतन राजपूत रियल लाइफ में जितनी बिंदास हैं, उनका स्टाइल भी उतना ही अनोखा है. भीड़ में उन्होंने अलग से पहचाना जा सकता है. अपने स्टाइल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, " मैं तो एक ही चीज़ जानती हूं जिसको कुछ नहीं आता है और जो बिलकुल भी सचेत नहीं है वो कुछ भी कर सकता है. जैसे मैं बिलकुल पर्टिकुलर नहीं हूं, मेरी बस एक ही चीज़ है जिसे मैं करके कॉन्फिडेंस फील करती मैं वो कर लेती हूं. मैं बैकलेस ब्लाउज में स्पोर्ट्स ब्रा पहन सकती हूं मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. मुझे लगता है जिस दिन मैं सेलेब कैटगरी में आ गई ना जिसमें ये करो और ये ना करो वाला नियम होता है उस दिन मैं मर जाऊंगी."

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement