scorecardresearch
 

साथिया 2 में फैंस को खलेगी 'राशि' की कमी, रुचा ने बताई शो ना करने की वजह

साथिया 2 में राशि की कमी खलेगी. साथिया 2 में नहीं दिखेंगी रुचा. साथिया सीजन 1 में राशि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुचा हसब्निस जो इन दिनों गाने रसोड़े में कौन था से फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं, वो शायद इस सीजन में नहीं होंगी. 

Advertisement
X
रुचा हसब्निस-जिया मानेक
रुचा हसब्निस-जिया मानेक

साथ निभाना साथिया सीजन 2 बहुत जल्द दर्शकों को एंटरटेन करने आने वाला है और इसमें गोपी बहू की जोड़ी फिर एक बार अहम के साथ बनेगी. साथ ही कोकिला मोदी भी सीरियल में नजर आएंगी. इसी के साथ शो में कुछ नए किरदार भी नजर आयेंगे. जैसे गहना और अनंत, लेकिन इस सीजन में राशि की कमी खलेगी. 

Advertisement

साथिया 2 में नहीं दिखेंगी रुचा

साथिया सीजन 1 में राशि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुचा हसब्निस जो इन दिनों गाने रसोड़े में कौन था से फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं, वो शायद इस सीजन में नहीं होंगी. रुचा ने आजतक से बातचीत में बताया “ मैं साथिया सीजन 2 में नहीं हूं, मेरे लिए डेली सोप करना अब आसान नहीं है क्योंकि मेरी छोटी बच्ची है और मैं मेरा पूरा समय उसी को देना चाहती हूं इसलिए मेरे लिए दोबारा सीरियल में काम करना फिलहाल तो पॉसिबल नहीं है.” 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Candid 😊

A post shared by Rucha Hasabnis Jagdale (@ruchahasabnis) on

साथिया सीजन 2 में कैमियो की बात करें तो रुचा ने कहा- अभी फिलहाल कैमियो का भी कुछ पता नहीं है बस इतना पता है की मैं कोई ऐसा शूट नहीं कर रही हूं और साथिया सीजन 2 का पार्ट नहीं हूं. फैन्स को बस इतना ही कहूंगी कि उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है राशी के तौर पर जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं”    

Advertisement

साथिया सीजन 2 में आपको कोकिला और गोपी बहू तो दिखेंगे लेकिन राशि का होना मुश्किल है. अब देखते हैं कि फैन्स की डिमांड पर मेकर्स क्या फैसला लेते हैं और क्या रुचा को कैमियो के लिए मनाते हैं.   

 

Advertisement
Advertisement