scorecardresearch
 

Bigg Boss स्टार शहनाज गिल के पिता Santokh Singh Sukh ने ज्वॉइन की बीजेपी

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख काफी फेमस हो गए हैं. उन्होंने बेटी शहनाज के बिग बॉस 13 में रहते हुए नाम कमाया था. अब संतोक सिंह सुख एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. खबर है कि पंजाब में चुनाव से पहले संतोख सिंह सुख ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन कर लिया है. 

Advertisement
X
संतोख सिंह सुख, शहनाज गिल
संतोख सिंह सुख, शहनाज गिल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता संग शहनाज का है खट्टा-मीठा रिश्ता
  • संतोख सिंह बीजेपी में हुए शामिल
  • शहनाज के पिता हैं संतोख सिंह

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख काफी फेमस हो गए हैं. उन्होंने बेटी शहनाज के बिग बॉस 13 में रहते हुए नाम कमाया था. अब संतोख सिंह सुख एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. खबर है कि पंजाब में चुनाव से पहले संतोख सिंह सुख ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन कर लिया है. 

Advertisement

पिता संग शहनाज का है खट्टा-मीठा रिश्ता

शहनाज गिल के बिग बॉस 13 में रहते हुए संतोख सिंह सुख कई इंटरव्यू में बेटी को लेकर बात करते थे. उन्होंने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के रिश्तों पर भी बात की हुई है. संतोख सिंह सुख को उनकी बेबाकी के लिए जाना-जाता है. वह बेटी से प्यार तो करते हैं लेकिन उनसे नाराज भी बहुत जल्द हो जाते हैं. 

सिद्धार्थ शुक्ला संग ड्रीम वेडिंग के सपने देख रही थीं शहनाज, सबकुछ बिखर गया!

कुछ समय पहले संतोख सिंह सुख ने शहनाज गिल के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो के जरिए उन्होंने बेटी के लिए प्यार जताया था. वहीं नवंबर 2020 में उन्होंने कसम खाई थी कि वह शहनाज से दोबारा कभी बात नहीं करेंगे. इसकी वजह थी शहनाज गिल का चंडीगढ़ जाकर म्यूजिक वीडियो शूट करना और अपने घर ना जाना. तब संतोख ने कहा था कि उन्हें इस बारे में नहीं पता था कि शहनाज चंडीगढ़ में थीं. उन्हें इसका पता मीडिया रिपोर्ट्स से ही चला है. 

Advertisement

हॉलीवुड सीरीज Lucifer में Shehnaaz Gill की एंट्री! पोस्टर देख कन्फ्यूज हुए फैंस

वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर संतोख सिंह सुख ने उनके साथ खिंची फोटो को शेयर करते हुए दुख जताया था. शहनाज, सिद्धार्थ के जाने से बिलकुल टूट गई थीं. शहनाज गिल के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'हौसला रख' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ ने काम किया था.

 

Advertisement
Advertisement