कलर्स का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 18' एंटरटेंमेंट का डोज देने टीवी पर दस्तक दे चुका है. हर साल की तरह इस बार भी शो में फिल्म और टीवी जगत के कलाकार बिग बॉस के घर में रहने के लिए पहुंच गए हैं. इस बार कई नए तो कुछ पुराने चेहरों से लोगों को रूबरू कराया गया. शो के होस्ट सलमान खान ने इस रविवार शो में होने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ हम सभी को मिलवाया.
बिग बॉस 18 में छाने को तैयार शिल्पा
इसी बीच 90 के दशक में फिल्मों और कुछ समय टीवी में काम कर चुकीं शिल्पा शिरोडकर भी बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा होने वाली हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बडे़ बड़े एक्टर्स अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अनिल कपूर, मिथुन, धर्मेंद्र और गोविंदा के साथ काम किया हुआ है.
बिग बॉस के घर में जाने से पहले शिल्पा ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत की, जिसमें उन्होंने शो में अपनी सोच और उनके फैन्स को लेकर बात की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो शो की फैन रहीं है और शो में जाने के लिए उत्सुक हैं. शिल्पा ने कहा, 'सच कहूं तो शो में जाने के लिए मुझे किसी के भरोसे की जरूरत नहीं थी. मैं शो की पहले से फैन थी और मेरे लिए ये एक सपने से कम नहीं था. मुझे जैसे ही इसके लिए कॉल आया, मैं अपने इंटरव्यू और बाकी चीजों के लिए चली गई और फिर उसके बाद सब अपने आप होता रहा.'
घर में जाने से पहले शिल्पा से जब पूछा गया कि एक्टर्स शो से अपने सोए हुए करियर को वापिस जगाने की कोशिश करते नजर आते हैं और कुछ बाद में सफल भी होते हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं तो कहूंगी क्यों नहीं. मैं खुद काम ढूंढ रहीं हूं और ये मेरे लिए काफी मुश्किल रहा है. मैं बिग बॉस को एक प्रोजेक्ट की ही तरह देख रही हूं जो मेरे करियर की अगली सीढ़ी है. मैं एक एक्टर हूं और यहां अपना काम पूरी मेहनत से करने आई हूं. मैं बस दुआ करती हूं कि ये शो मुझे आगे और काम दिलवाए.'
शिल्पा ने इसी बीच अपनी बॉलीवुड में सफर के बारे में भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी इंडस्ट्री से उतना ध्यान नहीं मिला, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, 'कभी नहीं, मुझे काफी नाम, पैसा, शोहरत और प्यार मिला इस इंडस्ट्री से. मैं यहां पर लोगों के प्यार की ही वजह से हूं.'
घर-परिवार के लिए लाइमलाइट से बना ली थी दूरी
शिल्पा ने यह भी बताया कि जब वो लाइमलाइट से दूर थीं, तो उन्होंने वो समय अपने बच्चों को पालने में लगाया. उन्होंने बताया, 'मेरी एक 20 साल की बेटी है. मैं 24 साल से शादीशुदा हूं और मैं इस दौरान उनके साथ पूरी दुनिया घूमी हूं. मैंने काम करना मिस नहीं किया, हां थोड़ा व्यस्त रहना जरूर मिस किया.'
बिग बॉस के घर में अक्सर लड़ाई और गाली गलौच होती रहती है. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस सबसे थोड़ा डर लग रहा है, तो उन्होंने कहा, 'मैंने सारे सीजन देख रखे हैं और मुझे मालूम है इसके बारे में. जो लोग मुझे नहीं जानते, मुझे कोई शर्म नहीं है उनके पास जाकर खुद के बारे में बताने के लिए. मैं उनके दायरे की कदर करती हूं और उम्मीद करती हूं कि वो मेरी भी करेंगे. लेकिन अगर कोई बदतमीजी करने की कोशिश करेगा तो मुझे उसे कैसे संभालना है, ये मुझे बड़ी अच्छी तरह आता है. जीवन एक सीधी लाइन की तरह नहीं होती है. उसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. ये हमारे ऊपर होता है कि हम उसे कैसे संभालेंगे.'
सलमान संग स्क्रीन शेयर करने के लिए हैं एक्साइटेड
अंत में शिल्पा ने शो के होस्ट सलमान के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि वो उनको पर्सनल नहीं जानती लेकिन उनका मानना है कि वो उनसे काफी अच्छे से पेश आएंगे. शिल्पा ने कहा, 'सलमान मेरे लिए सिर्फ एक कलीग हैं. मेरा उनसे कोई खास संबंध नहीं है और ना ही वो मेरे दोस्त हैं. लेकिन हां मैं दुआ करती हूं कि मैं इस शो से उन्हें बेहतर जान पाऊं. मैंने सभी सीजन देखे हैं और मुझे लगता है कि वो एक अच्छे होस्ट हैं. वो सभी के साथ फेयर तरीके से रहते हैं और मैं उत्सुक हूं अपने इस नए सफर के लिए.'
बात करें शो की तो शो कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. शो में शिल्पा के अलावा नायरा बानर्जी, अविनाश मिश्रा, विवियन डिसेना, शेहजादा धामी, गुणरतन, सारा आफ्रिन खान, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन राज, चाहत पांडे, एलिस कॉशिक, हेमा शर्मा, तजिंदर बग्गा, चुम दरंग, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और मुसकान बामने भी शामिल हैं.