क्या... क्या... क्या...! ये रिएक्शन एकता कपूर का शो देखने के बाद नहीं आया है. ये शब्द सनी लियोनी को लेकर आई खबर जानने के बाद मुंह से निकले हैं. असल में सनी लियोनी एक बार फिर फर्जीवाड़े का शिकार बन चुकी हैं. किसी शख्स ने सनी के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया है. इस बात की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि खुद एक्ट्रेस ने शेयर की है.
सनी के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल
सनी लियोनी का दावा है कि किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए Dhani ऐप से 2 हजार रुपये का लोन लिया है. इस धोखाधड़ी का असर सनी के सिबिल स्कोर पर पड़ा. सिबिल स्कोर कम होने के बाद सनी काफी परेशान नजर आईं और उन्होंने ट्वीट करते हुए, इंडिया बुल्स सिक्योरिटी से मदद की गुहार लगाई.
Shibani Dandekar को नहीं आता खाना बनाना, फरहान अख्तर की मां से बनवाती हैं ये स्पेशल फूड
सनी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद उनकी समस्या का समाधान निकाला गया. सिबिल स्कोर ठीक होने के बाद सनी लियोनी ने IVL सिक्योरिटी, IB होमलोन्स, CIBIL ऑफीशियल के लिये एक थैंक्यू पोस्ट भी लिखी है. सनी लिखती हैं कि 'शुक्रिया भरोसा दिलाने के लिये कि भविष्य में ऐसा फिर नहीं होगा. आप हम सभी का ध्यान रखते हैं और आगे भी रखेंगे. कोई भी खराब सिबिल की समस्या से नहीं जूझना चाहता.'
Tiger 3 के सेट पर Salman Khan-Katrina Kaif का जबरदस्त एक्शन, स्टार्स को लगी चोट?
पहले भी हुई थी ऐसी घटना
ऐसा पहली बार नहीं है, जब सनी लियोनी को इस तरह की दिक्कत झेलनी पड़ी है. इससे पहले भी इलेक्शन के दौरान सनी लियोनी के नाम का पहचान पत्र जारी किया गया था. एक बार तो किसी ने सनी के नाम की फर्जी मार्कशीट तक बना डाली थी. इस तरह की घटनाएं सच में निराशाजनक हैं. जब लोग अपनी जरूरतों के लिये सेलेब्स की फोटो और पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हैं. वैसे कौन है वो कमबख्त जिसने सनी के पैन कार्ड को हाथ लगाने की हिम्मत दिखाई?