scorecardresearch
 

कर्लस के शो उतरन की 'इच्छा' के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, फेसबुक पर शेयर किया

टीना ने फेसबुक पर लिखा विमान में उनके को-पैसेंजर ने उनके साथ गलत हरकत की. गलत तरीके से छुए जाने पर टीना ने क्रू मेंबर से आपत्ति जताई.

Advertisement
X
टीना दत्ता
टीना दत्ता

Advertisement

कलर्स टीवी के शो 'उतरन' में इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने फेसबुक पर अपने साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ के बारे में फेसबुक पर लिखा है.

..तो इस टीवी शो से कमबैक रही हैं ड्रामा गर्ल राखी सांवत

टीना 9 दिसंबर की सुबह राजकोट में फ्लाइट में एक बुरे वाकये से गुजरीं. टीना ने लिखा की जेट एयरवेज के विमान में उनके को-पैसेंजर ने उनके साथ गलत हरकत की. गलत तरीके से छुए जाने पर टीना ने क्रू मेंबर से आपत्ति जताई. साथ ही उन्होंने कहा की इसकी शिकायत करने पर स्टाफ ने उनकी कोई मदद नहीं की. टीना ने कहा की जेट एयरवेज फ्लाइट क्रू ने कार्यवाही के तौर पर सिर्फ उनकी सीट बदल दी.

ये है मोहब्बतें ने किए 1,000 एपिसोड पूरे, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

Advertisement

टीना ने इसे अपने फेसबुक अकांउट पर शेयर करते हुए लिखा की एक और वाकये में मैंने कैप्टन से बात करनी चाहिए तो बात करने नहीं दिया गया. बड़ी मुश्किलों से बात हुई तो कैप्टन का कहना था कि ये हमारे प्रोटोकाल में नहीं आता. "मेरे पास जेट एयरवेज के लिए कुछ गंभीर सवाल हैं. क्या आपके पास सुरक्षा के कोई पैमाने हैं? मेरे साथ गलत हरकत हुई. सीट बदले जाने के अलावा कोई एक्शन नहीं लिया गया. मैंने जेट एयरवेज से ऐसी उम्मीद नहीं की थी."

Advertisement
Advertisement