scorecardresearch
 

ग्रैमी अवॉर्ड जीतना है आदित्त्य नारायण का सपना, बोले- ऑस्कर नहीं चाहिए

आदित्य नारायण ने कहा- मैं ऑस्कर अवॉर्ड नहीं चाहता. मुझे ग्रैमी अवॉर्ड चाहिए. मैं अभी यंग हूं. मेरे पास काफी समय है. मैं ग्रैमी में परफॉर्म करने वाला पहला भारतीय म्यूजिशन बनना चाहता हूं.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण

सिंगर आदित्य नारायण की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी होस्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है. सिंगिंग करियर में भी आदित्य अच्छा कर रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने अपने सपने के बारे में बताया और कहा कि वे अपने देश के लिए ऑस्कर नहीं बल्कि ग्रैमी जीतना चाहते हैं.

Advertisement

आदित्य ने बताया क्या है उनका सपना?
ईटाइम्स से बातचीत में आदित्य ने कहा- मैं ऑस्कर अवॉर्ड नहीं चाहता. मुझे ग्रैमी अवॉर्ड चाहिए. मैं अभी यंग हूं. मेरे पास काफी समय है. मैं ग्रैमी में परफॉर्म करने वाला पहला भारतीय म्यूजिशन बनना चाहता हूं. मैं दुनिया को ये दिखाना चाहता हूं कि ये लड़का अपनी भाषा में गा ही नहीं सकता बल्कि उनकी भाषा में भी चीर-फाड़ कर सकता है. 

अक्षय कुमार के गाने में नजर आईं हॉलीवुड सिंगर, 53 की उम्र में हैं सुपरफिट

आदित्य बोले- हर किसी के अपने सपने होते हैं और मेरा सपना देश के लिए ग्रैमी लेकर आना है. मुझे पता है अगर आप किसी काम को शिद्दत से करने की कोशिश करते हो तो आपको आपकी मंजिल मिलकर ही रहती है. मालूम हो, आदित्य ने अबतक 100 गाने गाए हैं. लोगों ने आदित्य के इन सभी गानों को बेहद प्यार दिया. 

Advertisement

TRP चार्ट से इंडियन आइडल बाहर, ये रिश्ता ने किया टॉप

बता दें, इन दिनों आदित्य नारायण और उनका शो इंडियन आइडल 12 सुर्खियों में बना हुआ है. शो को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आदित्य पर बीते दिनों एमएनएस ने अलीबाग को नीचा दिखाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद सिंगर ने हाथ जोड़कर अलीबाग के लोगों से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि उनका किसी को ठेस पहुंचाने या नीचा दिखाने का इरादा नहीं था. सिंगर की निजी जिंदगी की बात करें तो इसी साल आदित्य नारायण अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता संग शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement