टीवी स्टार और सिंगर आदित्य नारायण पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. आदित्य के घर नन्ही परी आई है. बेटी और पत्नी के साथ आदित्य क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. आदित्य ने पहली बार इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की झलक दिखाई है.
कैसी दिखती है आदित्य की बेटी?
तस्वीर में आदित्य ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है. बच्ची को स्वैडल किया गया है. बेटी का आदित्य ने चेहरा नहीं दिखाया है. फोटो में बेबी की बैक नजर आता है. वहीं आदित्य कैमरा को देख स्माइल कर रहे हैं. उनके चेहरे पर बेटी होने और पापा बनने की खुशी दिखती है. आदित्य की ये फोटो पोस्ट होते ही वायरल होने लगी. फैंस और सेलेब्स आदित्य को बधाई दे रहे हैं.
Radhe Shyam Review: KRK को पसंद आई Prabhas की 'राधे श्याम', बोले- हिट होगी फिल्म
आदित्य को सेलेब्स ने दी बधाई
भारती सिंह, विक्रांत मैसी, हर्ष लिंबाचिया, अली असगर, अली गोनी, मीका सिंह, सलीम मर्चेंट समेत दूसरे सेलेब्स ने आदित्य को बधाई दी और बेबी को ढेर सारा प्यार दिया. आदित्य ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ''ग्रेटफुल, लकी और ब्लेस्ड हूं. अपने आने वाले कुछ हफ्ते लिटिल एंजेल के साथ बिताऊंगा. आपसे जल्द मिलूंगा, डिजिटल वर्ल्ड.'' अपनी इस पोस्ट में आदित्य ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक का ऐलान भी कर दिया है. अब पापा बनने के बाद इतना तो बनता ही है. इससे आप समझ सकते हैं कि आदित्य अपना पूरा टाइम फैमली और बच्ची को देना चाहते हैं.
पंजाब को अपना परिवार मानते हैं Bhagwant Mann, 7 साल पहले लिया तलाक, कैसी है पर्सनल लाइफ?
आदित्य ने अपनी बेटी का नाम त्विषा (Tvisha) रखा है. इसका मतलब सूरज की किरण होता है और वो कोई जो शिव की पूजा करने वाला हो. आदित्य की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हो चुका है. आदित्य अब अपनी फिटनेस, सिंगिंगऔर परिवार पर फोकस करना चाहते हैं. उन्होंने टीवी होस्टिंग को अलविदा कह दिया है. मालूम हो, आदित्य पिछले 15 सालों से होस्टिंग कर रहे थे. वे टीवी के सबसे पॉपुलर होस्ट में शामिल रहे हैं.