सिंगर आदित्य नारायण पिछले कुछ समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. दरअसल, आदित्य सअपने ट्रांसफॉर्मेशन के कारण सुर्खियों में आए हुए हैं. सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' को होस्ट करते हैं. वह कुछ समय पहले ही कोविड-19 से रिकवर होने के बाद शो में लौटे हैं. इंस्टाग्राम पर आदित्य नारायण ने खुद की मोटापे की एक फोटो शेयर की थी. फिर दो महीने के ट्रांसफॉर्मेशन के बाद एक फिट लुक में फोटो शेयर की थी. कुछ यूजर्स का कहना है कि आदित्य की यह फोटो फेक है.
आदित्य ने शेयर की फोटो
आदित्य ने खुद की जिम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह काफी फिट और अच्छी शेप में भी नजर आ रहे हैं. रियलिटी शो के होस्ट अपने बाइसेप्स को फ्लॉन्ट करते भी दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए आदित्य ने कैप्शन में लिखा, "खुद को जैक्ड महसूस कर रहा था, इसलिए यह फोटो पोस्ट की. बाद में इसे डिलीट भी कर सकता हूं." फैन्स को आदित्य का यह फिट और हैंडसम लुक काफी पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ का कहना है कि उनकी यह फोटो फेक है.
एक यूजर ने लिखा, "आप पर एडिटिंग भी सूट करती है." आदित्य नारायण ने यूजर को इस पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने अपनी तीन फोटोज शेयर कीं, जिनमें वह लोगों को फिटनेस मोटिवेशन देते नजर आ रहे हैं. उन्हें बता रहे हैं कि सही खान-पान और सही एक्सरसाइज से आप अच्छा स्वास्थ्य पा सकते हैं. आदित्य ने यूजर के कॉमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "हनी, मैं तुम्हें ब्लेम नहीं करता हूं और न ही इस बात में भी विश्वास रखता हूं."
Fat To Fit: कोरोना में बढ़ा आदित्य नारायण का वजन, 2 महीने में गायब
मालूम हो कि अप्रैल के महीने में आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सिंगर ने कई इंटरव्यूज में बताया कि इसके कारण दोनों ही काफी कमजोर महसूस कर रहे थे. लंबे समय के आराम के बाद उन्होंने वापसी की है और फिटनेस की ओर अब वह ध्यान दे रहे हैं. बता दें कि आदित्य अस्पताल में भर्ती हुए थे. वहीं, उनकी पत्नी घर पर क्वारनटीन थीं.