scorecardresearch
 

आदित्य नारायण ने 'सा रे गा मा पा' को कहा अलविदा, 15 साल तक शो में किया काम

सा रे गा मा पा के खत्म होने के साथ ही शो के होस्ट आदित्य नारायण ने घोषणा की है कि वे अब शो का हिस्सा नहीं होंगे. फैंस बहुत समय से उन्हें इस रोल में देख रहे हैं. ऐसे में उनके इस शो को क्विट करने से फैंस मायूस हैं.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदित्य नारायण ने कहा शो को अलविदा
  • फैंस हो गए इमोशनल
  • सभी को आदित्य ने कहा शुक्रिया

सिंगिंग रियलिटी शो में सा रे गा मा पा को लोग रिस्पेक्ट की नजर से देखते हैं. ये शो काफी समय पुराना हो गया है और फैंस का फेवरेट रहा है. हाल ही में शो के विनर का नाम अनाउंस हुआ. शो को पश्चिम बंगाल की निलांजना रे ने जीता. इस शो के खत्म होने के साथ ही शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात की घोषणा कर दी कि वे अब सा रे गा मा पा क्विट कर रहे हैं. फैंस बहुत समय से उन्हें इस रोल में देखते रहे हैं. ऐसे में उनके इस शो को क्विट करने से फैंस मायूस हैं.

Advertisement

आदित्य ने सिंगिंग रियलिटी शो को कहा अलविदा

आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर शो से जुड़ी यादें शेयर की हैं. उन्होंने कई सारे शानदार पलों की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि- बहुत भारी मन से मुझे ये कहना पड़ रहा है कि मैं उस शो को अलविदा कह रहा हूं जिसने जवानी में मुझे शोहरत दी. शो का नाम SaReGaMaPa है. मैं जब इस शो से जुड़ा था उस समय 18 साल का टीनएजर था. अब मैं एक जवान हूं और मेरी खूबसूरत पत्नी है. साथ में एक बेटी भी है. 15 साल, 9 सीजन और 350 एपिसोड्स हो चुके हैं. समय वाकई में तेजी से निकल जाता है. मेरे सोल ब्रदर नीरज शर्मा को शुक्रिया.

 

कमेंट सेक्शन में फैंस काफी मायूस नजर आए. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि शो की कास्ट भी आदित्य को ट्रिब्यूट देती नजर आई. विशाल ददलानी ने लिखा- मैं क्या बोलूं, तुम्हारा पहला सा रे गा मा पा मेरा भी पहला शो ही था. लेकिन फिर भी मैं उम्मीद करता हूं कि आखिर तुम अपनी मंशा को बदलोगे. जा आदि जी ले अपनी जिंदगी. लव यू मैन. अदिति सिंह शर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम श्रेष्ठ हो आदि, आपके जैसा होस्ट कभी नहीं होगा.

Advertisement

Salman Khan की हो गई शादी? एक्टर ने खोला राज, बताया कैसा होगा फ्यूचर

15 साल का सफर हो रहा खत्म

आदित्य नारायण ने नेहा कक्कड़, सोनू निगम, अल्का यागिनी, बप्पी लहिरी, हिमेश रेशमिया, विशाल ददलानी, शान, साजिद वाजिद, प्रीतम और मिका सिंह समेत कई सारे लोगों को शुक्रिया कहा. ये सारे शो में जज के तौर पर कभी ना कभी जुड़े थे. 15 साल तक आदित्य का सफर इस शो के साथ रहा. आदित्य नारायण इसके अलावा इंडियन आइडल में भी होस्ट की भूमिका में नजर आते हैं. वे कई सारे रियलिटी शोज और इवेंट्स होस्ट कर चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement