scorecardresearch
 

कम फीस या और वजह...15 साल बाद Aditya Narayan ने क्यों छोड़ी होस्टिंग?

कई बार हम सेलेब्स का फैसला जानकर खुश या दुखी हो लेते हैं. पर असल में उसकी सच्चाई नहीं जान पाते. आदित्य नारायण ने होस्टिंग का साथ छोड़ा दिया सबको पता है. पर उन्होंने ये फैसला क्यों लिया ये शायद ही किसी को ही पता होगा.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदित्य ने क्यों छोड़ा रियलिटी शो?
  • वजह जानकर लगेगा शॉक

कहते हैं कि सेलेब्स अपनी लाइफ में जब भी कोई बड़ा फैसला लेते हैं. उसके पीछे कोई ना कोई वजह जरूर होती है. ठीक उसी तरह जैसे हर सीरियल और फिल्म का अंत हमेशा हैप्पी नहीं होता है. ये बातें इसलिये याद आईं, क्योंकि आजकल आदित्य नारायण (Aditya Narayan) का नाम काफी सुर्खियों में हैं. जिसकी एक नहीं, बल्कि कई वजहें हैं. चलिये सस्पेंस का खात्मा करते हुए जान लेते हैं कि आखिर आदित्य नारायण ने सालों बाद अपने होस्टिंग (Hosting) करियर को अलविदा क्यों कहा?

Advertisement

आदित्य ने होस्टिंग को क्यों कहा अलविदा?
90s में आदित्य नारायण के करियर की शुरूआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट (Child Artist) हुई थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्हें काफी पसंद किया गया. हालांकि, बड़े होने पर फिल्मों में उनका जादू नहीं चल पाया है. फिल्मों में फ्लॉप होने के बाद आदित्य छोटे पर्दे पर रियलिटी शो (Reality Show) के होस्ट बन गये. होस्ट के रूप में आदित्य का मैजिक चला. जिसके बाद वो सा रे गा मा पा ( SaReGaMaPa) और इंडियन आइडल (Indian Idol) जैसे शो होस्ट करने लगे. 

करीब 15 साल पहले आदित्य ने SaReGaMaPa से रियलिटी शो की दुनिया में कदम रखा और लोगों के दिलों में जगह बनाई. सब परफेक्ट चल रहा था. फिर अचानक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये आदित्य ने होस्टिंग छोड़ने का ऐलान करके सबको शॉक कर दिया. अब वहीं AMA सेशन के दौरान उन्होंने होस्टिंग पर खुलकर बात की है. आदित्य का कहना है कि अब वो होस्टिंग नहीं, बल्कि सिंगिंग और फिटनेस पर ध्यान देंगे.

Advertisement

Aditya Narayan ने किया बेटी के नाम का खुलासा, शेयर की पोस्ट

होस्टिंग में नहीं रही वो बात
आदित्य कहते हैं कि वो अपनी बेटी त्विषा और पत्नी श्वेता को वक्त देना चाहते हैं. इसके साथ ही अब होस्टिंग उन्हें उस तरह से एक्साइट नहीं करती. जिस तरह से पहले किया करती थी. इसके अलावा बात पैसे की भी है. सिंगर-एक्टर आदित्य नारायण बताते हैं कि 'होस्ट के तौर पर चैनल मुझे उससे ज्यादा पैसा नहीं देंगे, जितना कि अभी दे रहे हैं.' आदित्य ने साफ तौर पर कहा है कि ज्यादा पैसा सिर्फ A+ लीग वाले एक्टर और प्रोड्यूसर ही कमाते हैं. 

आदित्य नारायण ने 'सा रे गा मा पा' को कहा अलविदा, 15 साल तक शो में किया काम
 
बुरा लग रहा है कि हम छोटे पर्दे पर आदित्य की मस्ती-मजाक नहीं देख सकेंगे. पर खुशी है कि आदित्य जो करना चाहते थे. आखिर वो करने के लिये नये सफर पर निकल चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement