scorecardresearch
 

BB15: अफसाना खान-शमिता शेट्टी के बीच दंगल, एक्ट्रेस को कहा फ्लॉप स्टार, लगीं रोने

बिग बॉस 15 अफसाना ने शमिता से कहा कि वो फ्लॉप स्टार हैं. अगर वो सड़क पर चलेंगी तो कोई उन्हें नहीं पहचानेगा. ये सब सुनने के बाद शमिता ने अफसाना को घटिया औरत कहा. अफसाना की ये सब बातें सुनने के बाद शमिता शेट्टी रोने लगीं.

Advertisement
X
अफसाना खान-शमिता शेट्टी
अफसाना खान-शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफसाना-शमिता में हुई लड़ाई
  • अफसाना को करण कुंद्रा ने जमकर लताड़ा
  • लड़ाई के बाद रोने लगीं शमिता

बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलेगा. दोनों के बीच जुबानी जंग होगी. शो को नया प्रोमो सामने आया है जहां पर अफसाना और शमिता भिड़ते दिखेंगे. गुस्से में अफसाना ने शमिता को गंदी औरत, फ्लॉट स्टार कहा. वहीं शमिता ने अफसाना को जवाब में घटिया औरत बोला.

Advertisement

अफसाना-शमिता में हुई कैटफाइट

अफसाना खान ने लड़ाई के दौरान अपना आपा भी खोया. वे गुस्से में खुद को मारती नजर आईं. करण कुंद्रा ने अफसाना खान को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन अफसाना ने किसी की एक नहीं सुनी और शमिता को बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच ये हंगामा किस बात को लेकर हुआ है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अफसाना ने शमिता को काफी भला बुरा कहा. एक्ट्रेस को एज शेम भी किया.

संजय दत्त का जेल में रहकर टूटा था 'अहंकार', आम कैदी बनकर ली कई सीख
 

अफसाना ने शमिता से कहा कि वो फ्लॉप स्टार हैं. अगर वो सड़क पर चलेंगी तो कोई उन्हें नहीं पहचानेगा. ये सब सुनने के बाद शमिता ने अफसाना को घटिया औरत कहा. अफसाना की ये सब बातें सुनने के बाद शमिता शेट्टी रोने लगीं. इस दौरान करण कुंद्रा, विशाल कोटियन समेत बाकी घरवालों ने शमिता को सपोर्ट किया और उन्हें दिलासा दिया. 

Advertisement

Bigg Boss 15 Written Updates: करण कुंद्रा को दोस्तों से मिला धोखा, माइशा की वजह से रोए ईशान
 

अफसाना को उनके इस घटिया बिहेवियर के लिए करण कुंद्रा ने जमकर लताड़ा और मुंह बंद रखने को कहा. अफसाना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पिछले दिनों अफसान ने कहा था कि विशाल कोटियन जैसे लोग उनके पीछे ऑटोग्राफ के लिए भागते हैं. अफसाना कई बार शमिता शेट्टी के करियर पर कमेंट कर चुकी हैं. उन्हें एज शेम कर चुकी हैं. देखना होगा अब वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement