बिग बॉस 15 के अपकमिंग एपिसोड में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलेगा. दोनों के बीच जुबानी जंग होगी. शो को नया प्रोमो सामने आया है जहां पर अफसाना और शमिता भिड़ते दिखेंगे. गुस्से में अफसाना ने शमिता को गंदी औरत, फ्लॉट स्टार कहा. वहीं शमिता ने अफसाना को जवाब में घटिया औरत बोला.
अफसाना-शमिता में हुई कैटफाइट
अफसाना खान ने लड़ाई के दौरान अपना आपा भी खोया. वे गुस्से में खुद को मारती नजर आईं. करण कुंद्रा ने अफसाना खान को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन अफसाना ने किसी की एक नहीं सुनी और शमिता को बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच ये हंगामा किस बात को लेकर हुआ है अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. अफसाना ने शमिता को काफी भला बुरा कहा. एक्ट्रेस को एज शेम भी किया.
संजय दत्त का जेल में रहकर टूटा था 'अहंकार', आम कैदी बनकर ली कई सीख
Karma is BOOMRANG! Shammu aunty dint know who #DivyaAgarwal was in #BiggBossOTT similarly afsana doesnt know 😂🤣😂 “TUM HO KAUN? Humare gali se guzregi koi nahi puchega #BiggBoss15 #BB15
— Divya_Rockstar (@divya_rockstar) October 14, 2021
KARMA HITS YOU HARD pic.twitter.com/lfkBZr4sUr
अफसाना ने शमिता से कहा कि वो फ्लॉप स्टार हैं. अगर वो सड़क पर चलेंगी तो कोई उन्हें नहीं पहचानेगा. ये सब सुनने के बाद शमिता ने अफसाना को घटिया औरत कहा. अफसाना की ये सब बातें सुनने के बाद शमिता शेट्टी रोने लगीं. इस दौरान करण कुंद्रा, विशाल कोटियन समेत बाकी घरवालों ने शमिता को सपोर्ट किया और उन्हें दिलासा दिया.
Bigg Boss 15 Written Updates: करण कुंद्रा को दोस्तों से मिला धोखा, माइशा की वजह से रोए ईशान
#KaranKundrra is roaring !! The way he take stand for #ShamitaShetty and asked Afsana to shutup!#BB15 pic.twitter.com/plElkhNaxw
— Rubiology 💋 (@ItsRubiology) October 14, 2021
अफसाना को उनके इस घटिया बिहेवियर के लिए करण कुंद्रा ने जमकर लताड़ा और मुंह बंद रखने को कहा. अफसाना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पिछले दिनों अफसान ने कहा था कि विशाल कोटियन जैसे लोग उनके पीछे ऑटोग्राफ के लिए भागते हैं. अफसाना कई बार शमिता शेट्टी के करियर पर कमेंट कर चुकी हैं. उन्हें एज शेम कर चुकी हैं. देखना होगा अब वीकेंड का वार में सलमान खान इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं.