बिग बॉस में पिछले हफ्ते अफसाना खान को आपा खोते देखा गया था. अफसाना ने घर में जोरदार हंगामा किया था. अफसाना ने गुस्से में अपनी तबीयत तक खराब कर ली थी. उन्हें पैनिक अटैक आया था. इस बिहेवियर की वजह से अफसाना को होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ी थी. अफसाना के एग्रेशन पर उनके मंगेतर साज (साजन शर्मा) ने रिएक्ट किया है.
मंगेतर ने किया अफसाना खान का बचाव
ई-टाइम्स से बातचीत में अफसाना का बचाव करते हुए उनके मंगेतर ने कहा कि अफसाना जैसे सेंसिटिव लोगों को खास तरीके से ट्रीट किया जाना चाहिए. अफसाना स्ट्रॉन्ग हैं और उनका दिल साफ है. उनके लिए घर में बाकियों के साथ एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा है. वो राजनीति नहीं समझती इसलिए वो दिक्कतों का सामना कर रही हैं. इसलिए उनकी पर्सनैलिटी में थोड़ा चेंज लग रहा है.
सेलेब्स पर साज ने कसा तंज
साज ने कहा- जितने बड़े सेलेब्स हैं घर में उन्हें पता होना चाहिए कि ऐसे सेंसिटव इंसान को कैसे हैंडल करना चाहिए. मैं सहमत हूं कि अफसाना ने कुछ ऐसी बातें कहीं जो गलत थी, वो एग्रेसिव थी लेकिन उसने अपने लिए स्टैंड लिया. अफसाना को अपने गुस्से पर काबू रखना होगा. वो अकेली पड़ गई है घर में.
Janhvi Kapoor ने पिता बोनी कपूर को मास्क हटाने से रोका, पैपराजी को लगाई डांट
साज ने की सलमान खान की तारीफ
जिस तरह से होस्ट सलमान खान ने वीकेंड का वार में अफसाना खान को समझाया उसकी साज ने तारीफ की है. वे कहते हैं- सलमान सर हमारी सीनियर हैं. हम उनकी किसी भी बात का बुरा नहीं मान सकते. हमारे स्टार गुरु लोग हमें गाली भी दें या समझाए तो हम उसका बुरा नहीं मान सकते.
Indian Idol 12 में ब्रेक के बाद क्यों नहीं की वापसी? Vishal Dadlani बोले- मैं महंगा जज हूं
साज मानते हैं कि अफसाना में विनर क्वॉलिटी हैं. उन्हें अपनी इन खूबियों को आगे पुश करना होगा. साज मानते हैं कि शमिता शेट्टी और विशाल कोटियन अफसाना खान के पीछे पड़े हैं. वहीं सिम्बा नागपाल और जय भानुशाली अफसाना को आगे जाकर धोखा दे सकते हैं.