बिग बॉस 15 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अफसाना खान को हिंसक होने की वजह से शो से बाहर होना पड़ा. अफसाना खान ने गुस्से में चाकू उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी. इसके बाद बिग बॉस ने सख्त रवैया अपनाते हुए पंजाबी सिंगर को शो से एविक्ट कर दिया था.
बीबी 15 में होगी अफसाना खान की एंट्री!
बेघर हुए अफसाना खान को एक हफ्ता हो चुका है. उनके एविक्शन ने उनके फैंस को निराश किया था. मेकर्स के फैसले पर यूजर्स ने सवाल खड़े किए थे. इस बीच बिग बॉस फैनक्लब पर अफसाना खान के फैंस के लिए गुडन्यूज सामने आई है. खबरें हैं कि मेकर्स बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अफसाना खान को शो में वापस बुला रहे हैं.
बेस्ट फ्रेंड की बैचलर पार्टी से गायब रहीं आलिया भट्ट, पहुंचीं वाणी कपूर-सुजैन खान
कहा जा रहा कि अफसाना खान मुंबई में हैं. मेकर्स के साथ उनकी मीटिंग फिक्स है. 80 प्रतिशत चांस हैं कि अफसाना खान शो में वापसी करें. बहुत जल्द शो में कुछ और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होगी. इनमें से एक अफसाना खान भी हो सकती हैं. अफसाना की बीबी जर्नी काफी हंगामेदार रही है. अफसाना पंजाब की बड़ी सिंगर हैं. सोशल मीडिया पर अफसाना को लेकर जबरदस्त बज देखा गया.
Munmun Dutta ने शेयर की डेब्यू सीरियल की थ्रोबैक फोटो, क्या आपने पहचाना?
अफसाना को हंगामा करने की वजह से चाहे वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान से डांट खानी पड़ी हो. लेकिन इसमें दो राय नहीं कि अफसाना खान के चलते शो को फायदा भी पहुंचा है. शो को लेकर बज बना है. अफसाना के कमबैक की खबर सुनने के बाद से उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. देखना होगा अफसाना फिर से शो में वापसी करने पर क्या नया बखेड़ा खड़ा कर चर्चा में रहेंगी. एविक्शन से पहले अफसाना की शमिता शेट्टी, राजीव अदातिया से भयंकर लड़ाई हुई थी.