बिग बॉस 15 के बीते एपिसोड में सिंगर अफसाना खान बेकाबू दिखीं. माइशा अय्यर के साथ बदतमीजी के बाद वे शमिता शेट्टी और अकासा सिंह के साथ भी भिड़ती नजर आईं. अफसाना ने आकसा की शर्ट फाड़ दी और उन्हें भद्दे तरीके से जवाब भी दिया.
बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था जिस्में उन्हें मैप के ब्लॉक्स इकट्ठे करने थे. टास्क के दौरान अफसाना, अकासा को अपना टास्क पूरा नहीं करने देने के मकसद से, उनके शर्ट के बटन खोलने लग जाती हैं. अकासा कहती हैं- 'मेरी पूरी शर्ट खुल गई कैमरा के सामने'. यह देख शमिता को भी गुस्सा आ जाता है और वे अफसाना से कहती हैं- 'चल निकल निकल..' इसपर अफसाना शमिता को बद्तमीज औरत कहती हैं.
Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी के ललकारने पर अफसाना खान ने फेंकी चप्पल, दोनों में हुई जोरदार बहस
निशांत-उमर ने अकासा को किया सपोर्ट
बाद में अकासा अपनी शर्ट को कवर करने के लिए ऊपर से व्हाइट जैकेट पहन लेती हैं और गेम में भी उतर जाती हैं. अफसाना अकासा को टास्क के दौरान लात मार देती हैं और उनके कपड़े को फाड़ने के लिए आगे बढ़ती हैं. निशांत भट्ट और उमर रियाज अकासा का साथ देते हैं. अफसाना की इस हरकत से दुखी अकासा घर के अंदर जाती हैं और शमिता के सामने रो पड़ती हैं.
Jungle mein ho raha hai dangal, app kiska denge saath?
— ColorsTV (@ColorsTV) October 15, 2021
Comment below.@BeingSalmanKhan #BiggBoss15 #BB15 pic.twitter.com/JbyJYqATWE
रो पड़ीं अकासा सिंह
वे रोते हुए कहती हैं- कैमरे के सामने मेरा टॉप खोल दिया गया. आगे अकासा बताती हैं कि उन्होंने जब अफसाना से कहा कि उसकी ब्रा दिख रही है, इसपर अफसाना ने उन्हें जवाब दिया- 'तेरी ब्रा तो उस दिन भी दिख रही थी.' अफसाना अपना बचाव करते हुए जवाब देती हैं- अकासा की शर्ट के दो बटन पहले से खुले हुए थे, मैंने दो और खोल दिए तो क्या.
Bigg Boss 15: टास्क के दौरान गुस्से में आए करण कुंद्रा, फैन्स बोले- WWE खेल रहे हो क्या?
अफसाना ने अकासा-तेजस्वी से मांगी माफी
अफसाना की बात सुन सभी कंटेस्टेंट्स हक्का बक्का रह जाते हैं. तेजस्वी आती हैं और अकासा के पक्ष में कहती हैं कि वे अपनी शर्ट के पांच बटन भी खुले रख सकती हैं, वो (अफसाना) कौन होती है इसमें दखल देने वाली. बाद में अफसाना, अकासा और तेजस्वी से माफी मांगती हैं. जहां अकासा अफसाना की बात सुनने से इनकार कर देती हैं, वहीं तेजस्वी के साथ अफसाना की दोबारा दोस्ती हो जाती है.