टीवी एक्टर यश और गौरी टोंक के घर 13 साल बाद एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. यश और गौरी की ये दूसरी बेटी है. इससे पहले दोनों की एक बड़ी बेटी है जो अभी 13 साल की है.
फिल्म रिव्यूः सलमान खान की आम आदमी फिल्म ‘जय हो’ में है सिनेमा का हर चटखारेदार मसाला
सीरियल 'कहीं किसी रोज' की हिट जोड़ी यश और गौरी अपनी दूसरी बेटी के जन्म से काफी खुश और उन्होंने बेबी का नाम मायरा रखा है.
बता दें कि यश और गौरी पहली बार सीरियल 'कहीं किसी रोज' के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली. गौरी ने 23 साल की उम्र में पहली बेटी परी को जन्म दिया.
श्वेता तिवारी ने दिया अपने दूसरे बच्चे को जन्म
गौरी ने शादी और फिर पहली बेटी के जन्म के बाद से एक्टिंग से कुछ दिन का ब्रेक ले लिया था. यश टोंक भी लास्ट टाइम सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में नजर आए थे. फिलहाल ये कपल अपनी बेटी के जन्म से काफी खुश है.