scorecardresearch
 

13 साल बाद टीवी कपल गौरी और यश टोंक के घर गूंजी किलकारी

श्वेता तिवारी के बाद टीवी के एक और फेमस कपल के घर बच्चे की किलकारियां गूंजी. आइए जानें, किस सेलेब्रिटी कपल के घर आई है ये खुशी...

Advertisement
X
गौरी और यश टोंक
गौरी और यश टोंक

Advertisement

टीवी एक्टर यश और गौरी टोंक के घर 13 साल बाद एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. यश और गौरी की ये दूसरी बेटी है. इससे पहले दोनों की एक बड़ी बेटी है जो अभी 13 साल की है.

फिल्म रिव्यूः सलमान खान की आम आदमी फिल्म ‘जय हो’ में है सिनेमा का हर चटखारेदार मसाला

सीरियल 'कहीं किसी रोज' की हिट जोड़ी यश और गौरी अपनी दूसरी बेटी के जन्म से काफी खुश और उन्होंने बेबी का नाम मायरा रखा है.

बता दें कि यश और गौरी पहली बार सीरियल 'कहीं किसी रोज' के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली. गौरी ने 23 साल की उम्र में पहली बेटी परी को जन्म दिया.

श्वेता तिवारी ने दिया अपने दूसरे बच्चे को जन्म

Advertisement

गौरी ने शादी और फिर पहली बेटी के जन्म के बाद से एक्टिंग से कुछ दिन का ब्रेक ले लिया था. यश टोंक भी लास्ट टाइम सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में नजर आए थे. फिलहाल ये कपल अपनी बेटी के जन्म से काफी खुश है.

Advertisement
Advertisement