scorecardresearch
 

27 साल बाद सलमान और रेखा एक साथ दिखेंगे

बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान और एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा को शायद एक साथ 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्‍म में देखा गया था. इस फिल्‍म में सलमान ने रेखा के देवर का किरदार अदा किया था. लेकिन उसके बाद यह दोनों स्‍टार्स ना ही किसी फिल्‍म मेंऔर शायद ना ही किसी इवेंट पर एक साथ नजर आए.

Advertisement
X
Actor Salman khan and Rekha
Actor Salman khan and Rekha

बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान और एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा को शायद एक साथ 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' फिल्‍म में देखा गया था. इस फिल्‍म में सलमान ने रेखा के देवर का किरदार अदा किया था. लेकिन उसके बाद यह दोनों स्‍टार्स ना ही किसी फिल्‍म में और शायद ना ही किसी इवेंट पर एक साथ नजर आए.

अब करीब 27 साल बाद रेखा और सलमान को एक साथ देखने का मौका मिलेगा. सलमान के फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' में रेखा शि‍रकत कर रही हैं. रेखा अपनी फिल्‍म 'सुपर नानी ' के प्रमोशन के लिए 'ब‍िग बॉस' के घर एंट्री करेंगी. बिग बॉस के इस वीकेंड एपिसोड में लंबे अरसे बाद रेखा और सलमान एक साथ नजर आएंगे.
Happy Birthday: रेखा बोलीं- 'अब महसूस करती हूं प्‍यार मेरे DNA में है'

Advertisement

फिल्‍म 'सुपर नानी' पहले शाहरुख खान की फिल्‍म 'हैपी न्‍यू ईयर' के साथ रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब सुपर नानी की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
आज भी रेखा की आंखों के मस्ताने हजारों हैं...

अपनी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए रेखा स‍िर्फ बिग बॉस ही नहीं बल्कि कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स' में भी नजर आईं थीं.  इस टीवी शो पर रेखा का बर्थडे भी सेलिब्रेट कि‍या गया.
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर पहुंची सदाबहार रेखा

Advertisement
Advertisement