scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद कॉफी विद करण का भी आएगा अगला सीजन!

करण जौहर ने ट्विटर पर दिया कॉफी विद करण के सीजन-6 के शुरू होने का संकेत.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Advertisement

इन दिनों टेलीविजन पर बॉलीवुड सेलेब के शोज की चर्चा है. एक तरफ अक्षय द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो लाए हैं. दूसरी तरफ सलमान बिग बॉस का  सीजन-11 लेकर फिर लौट रहे हैं. इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति के साथ अमिताभ बच्चन की धाक तो पहले ही छोटे परदे पर जमी हुई है. अब लगता है करण जौहर भी जल्द ही सितारों के इस टीवी अफेयर में जुड़ने वाले हैं. वह अपने मशहूर चैट शो कॉफी विद करण का सीजन-6 जल्द ही शुरु कर सकते हैं.

एक अक्तूबर को उन्होंने इंटरनेशनल कॉफी डे पर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने कॉफी मग के साथ अपनी फोटो तो पोस्ट की ही, साथ ही कॉफी विद करण के सीजन-6 का संकेत भी दे दिया. इससे तो यही लगता है कि उनका चैट शो भी थोड़े ही दिन में शुरू होने वाला है.

Advertisement

करण जौहर ने पूछा, आखिर फवाद क्यों जाएं पाकिस्तान...

कुछ दिन पहले ये भी चर्चा थी कि करण ने ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर जस्टिन बीबर को अपने शो के लिए अप्रोच किया है.  कहा जा रहा था कि जस्टिन बीबर KWK-6 के पहले मेहमान होंगे. अगर ऐसा होता है, तो ये पहली बार होगा जब जस्टिन बीबर किसी भारतीय चैट शो का हिस्सा बनेंगे.

बता दें कि कॉफी विद करण के पांच सीजन आ चुके हैं. सीजन-5 के दौरान कंगना रनोट की नेपोटिज्म कंट्रोवर्सी काफी चर्चा में रही थी. प्रेग्नेंट करीना कपूर भी इस शो का हिस्सा बनी थीं.  इसके अलावा रणवीर सिंह और रणवीर कपूर भी एक साथ इसी शो पर साथ आए थे.

Confirmed: कॉफी विद करण के नए सीजन के पहले गेस्‍ट होंगे शाहरुख और आलिया

वैसे करण जौहर रिचर्ड गेरे, मारिया शारापोवा जैसी कई इंटरनेशनल हस्तियों के साथ चैट शोज का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में अगर सीजन-6 में कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर की हस्तियां भी नजर आएं, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement