scorecardresearch
 

'बिग बॉस 10' नहीं, यूलिया के साथ इस रिएलिटी शो में नजर आएंगे सलमान

सलमान के शो 'बिग बॉस 10' का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक और खुशखबरी है. जी हां, 'बिग बॉस' के अलावा सलमान एक नए रिएलिटी शो को भी होस्ट करने वाले हैं जिसमें उनके साथ यूलिया भी दिखाई देंगी.

Advertisement
X
सलमान और यूलिया
सलमान और यूलिया

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और यूलिया का रिश्ता भले ही शादी के मुकाम तक न पहुंचा हो लेकिन इतना तो तय है कि सलमान के दिल में यूलिया के लिए एक खास जगह है.

जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कुछ रिपोर्ट्स कह रही हैं. खबर है कि 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे शो 'बिग बॉस 10' के बाद सलमान एक नए रिएलिटी शो की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.

दिलचस्प बात ये है कि यह शो सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया के रोमानिया टीवी शो 'द फार्म' का इंडियन वर्जन होगा, जिसके लिए सलमान ने कलर्स के सीईओ राज नाइक से बात भी कर ली है.

खबर है कि यूलिया ने ही सलमान को इस शो का इंडियन वर्जन बनाने की सलाह दी है. सुनने में तो ये भी आ रहा है कि इस शो पर दोनों साथ नजर आ सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि इस शो का कॉन्सेप्ट 'बिग बॉस' जैसा ही होगा, फर्क सिर्फ इतना है कि इस शो में कंटेस्टेंट फार्म में खेतीबाड़ी करते नजर आएंगे. इस शो को एक ऐसी जगह पर शूट किया जाएगा जहां जानवर, मिट्टी, पेड़-पौधे, सब्जियां सबकुछ देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement