scorecardresearch
 

Umar Riaz on eviction from Bigg Boss 15: पहली बार दिखे उमर, बोले- जनता जवाब दे चुकी है

उमर ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्स कहा. उमर के एविक्शन के बाद ट्विटर ट्रेंड चला था. उनके सपोर्ट में 17 मिलियन ट्वीट हुए थे. उमर रियाज ने कहा कि सबको पता है क्या हुआ है. जनता जानती है क्या हुआ है. इसका जवाब जनता दे चुकी है.

Advertisement
X
उमर रियाज
उमर रियाज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उमर रियाज पैपराजी के कैमरे में कैद
  • उमर ने फैंस का किया शुक्रिया

बिग बॉस से पिछले हफ्ते एविक्ट हुए कंटेस्टेंट उमर रियाज को 14 जनवरी को पहली बार पब्लिकली स्पॉट किया गया. पैपराजी के कैमरे में कैद हुए उमर रियाज ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उमर ने अपने एविक्शन पर भी बात की.

Advertisement

बिग बॉस से निकलने के बाद उमर रियाज पहली बार हुए स्पॉट

उमर को देखते ही पैपराजी ने उनसे उनके एविक्शन के बारे पूछा. उमर ने फैंस को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्स कहा. उमर के एविक्शन के बाद ट्विटर ट्रेंड चला था. उनके सपोर्ट में 17  मिलियन ट्वीट हुए थे. उमर रियाज ने कहा कि सबको पता है.  क्या हुआ है. जनता जानती है क्या हुआ है. इसका जवाब जनता दे चुकी है. मेरे को कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है. अल्लाह का रहम है मुझे इतना प्यार मिला है. 

Kapil Sharma biopic: अनाउंस हुई कपिल शर्मा की बायोपिक फिल्म 'फनकार', फैन्स हुए एक्साइटेड

 

उमर रियाज के एविक्शन को सेलेब्स समेत उनके फैंस ने अनफेयर बताया था. फिनाले के एकदम करीब आकर उमर रियाज शो से बाहर हुए हैं. उमर शो जीतना चाहते थे. टॉप 5 में जाना चाहते थे. खास बात ये है कि उमर ने टिकट टू फिनाले भी जीता था. इतनी सारी मेहनत के बावजूद उमर को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए शो से बाहर कर दिया गया था.

Advertisement

न्यूयॉर्क से पढ़ाई पूरी कर भारत लौटीं शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan, फैंस को बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार
 

उमर टास्क के दौरान एग्रेसिव हुए थे. उन्होंने प्रतीक सहजपाल को धक्का मारा था. उमर के एग्रेशन का फैसला बिग बॉस ने जनता पर छोड़ा था. वीकेंड  का वार में समलान खान ने उमर के एविक्शन को अनाउंस किया था. उमर को कम वोटों की वजह से शो से बाहर होना पड़ा था.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement