दिव्यांका त्रिपाठी से ब्रेकअप के बाद अब एक्टर शरद मल्होत्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड पूजा बिष्ट से भी रिश्ता तोड़ दिया है. दोनों 2 साल से रिलेशनशिप में थे. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात की पुष्टि की.
शरद ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ''हमारे बीच दूरियां मेरी ही वजह से आई हैं. मेरे कुछ निजी कारण थे जिनकी वजह से ये रिश्ता टूटा है. मैंने इस रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की. मगर ऐसा हो नहीं पाया. पूजा एक अच्छी लड़की है और उनके साथ रिलेशनशिप के अंत तक सब कुछ शानदार रहा.''
'ये है मोहब्बतें' की टीम संग दिव्यांका ने मनाई इफ्तार पार्टी, PHOTOS
पिछले साल जब शरद से पूजा के साथ शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ''मैं शादी से डरता हूं''. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था, ''मेरे कई सारे दोस्त ऐसे हैं जिनकी शादी कामयाब साबित नहीं हुई. फिलहाल मैं खुद को स्थिर रखने की कोशिश कर रहा हूं और अगर सब कुछ सही होता है तो अगले साल आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है.''
Ex की बात करते हुए रो पड़ीं दिव्यांका, ब्रेकअप के बाद ऐसा हुआ था हाल
इसके आगे शरद ने कहा था, ''सभी लोगों को दिन भर की थकान और कड़ी मेहनत के बाद एक अच्छे रिलेशनशिप की जरूरत रहती है.'' बता दें कि पूजा से रिलेशनशिप शुरू करने से पहले शरद टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के साथ सीरियस रिश्ते में रह चुके हैं.