scorecardresearch
 

रियलिटी शो 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला' में फिर दिखाई देंगी सनी लियोन

एक्ट्रेस सनी लियोन यंगस्टर्स में पॉपुलर डेटिंग रियलिटी शो 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला' के आठवें सीजन को एक बार फिर होस्ट करती नजर आएंगी.

Advertisement
X
Sunny leone
Sunny leone

एक्ट्रेस सनी लियोन यंगस्टर्स में पॉपुलर डेटिंग रियलिटी शो 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला' के आठवें सीजन को एक बार फिर होस्ट करती नजर आएंगी.

Advertisement

सनी ने बयान जारी कर कहा, 'हां, मैं एक बार फिर 'एमटीवी स्पिल्ट्सविला' में को-होस्ट की भूमिका निभाने जा रही हूं. एमटीवी के साथ काम करना हमेशा ही मजेदार होता है. पिछले सीजन में शो की मेजबानी कर बहुत अच्छा लगा. मैं यह जानकर बहुत रोमांचित थी कि यह शो पिछले साल शीर्ष पर था. इस बार जब एमटीवी ने दोबारा मुझसे इस शो की मेजबानी करने के लिए संपर्क किया तो मैंने हां कर दी.'

उन्होंने कहा, 'यह सीजन प्यार और रोमांस से भरा हुआ होगा. मुझे यकीन है कि मेरे फैन्स एक बार फिर मुझे इस शो पर देखकर उत्साहित होंगे.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement