scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम के बाद हिंदुस्तानी भाऊ का फेसबुक भी हुआ सस्पेंड, ये है कारण

हिंदुस्तानी भाऊ के ऑफिश‍ियल फेसबुक पेज को भी सोशल मीडिया से सस्पेंड कर दिया गया है. इसका कारण उनके द्वारा फैलाई जाने वाली नफरत और सामुदायिक हिंसा की वजह से ऐसा हुआ है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट किया है, जिसके बाद फेसबुक ने ये कदम उठाया.

Advertisement
X
हिंदुस्तानी भाऊ
हिंदुस्तानी भाऊ

बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हिंदुस्तानी भाऊ यानी विकास पाठक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. असल में हाल ही में हिंदुस्तानी भाऊ का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया था और अब उनके फेसबुक को भी सस्पेंड कर दिया गया है. हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद कुछ सेलेब्स जैसे कविता कौशिक, कुबरा सैत, कुनाल कामरा, फराह खान अली समेत अन्य ने उनके खिलाफ रिपोर्ट की थी. इसके बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. अब फेसबुक पर भी हिन्दुस्तानी भाऊ के साथ यही हाल हुआ है.

Advertisement

फेसबुक सस्पेंड होने का ये है कारण

जी हां हिंदुस्तानी भाऊ के ऑफिश‍ियल फेसबुक पेज को भी सोशल मीडिया से सस्पेंड कर दिया गया है. इसका कारण उनके द्वारा फैलाई जाने वाली नफरत और सामुदायिक हिंसा की वजह से ऐसा हुआ है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसे रिपोर्ट किया है, जिसके बाद फेसबुक ने ये कदम उठाया. बाद में फेसबुक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने लिखा- हमने हिंदुस्तानी भाऊ के अकाउंट को हटा दिया है क्योंकि वो हमारी कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ है.

बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम पर हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियो पर कई सेलेब्स ने नाराजगी जताई थी. टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने फराह खान अली के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था कि उन्हें अपने समाज पर भरोसा है कि अगर हिंदुस्तानी भाऊ को कोई रियलिटी शो दे देता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी. वहीं कुबरा सैत ने लिखा था कि ऐसे लोग यहां हैं ही क्यों ये बात समझना मुश्किल है. उन्होंने ट्वीट किया था- ऐसे लोगों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की इजाजत क्यों है? लोगों को उकसाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं? इन्हें ऐसी बातें कहने की पावर कौन देता है? कोई कदम इनके खिलाफ क्यों नहीं उठाया जा रहा है?

Advertisement

संजय दत्त के बारे में कही थी ये बात

हाल ही में संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की बात सामने आई और उनके फैन्स काफी परेशान हो गए थे. हालांकि भाऊ ने इस खबर का कुछ और ही एंगल निकाल लिया था. उन्होंने कहा था कि फिल्म सड़क 2 के प्रचार के लिए संजय दत्त के कैंसर पीड़ित होने की खबर फैलाई गई है. हिंदुस्तानी भाऊ की इस बात से संजय के फैन्स नाराज हो गए थे. मालूम हो कि संजय दत्त फिल्म सड़क 2 में लीड रोल निभा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement