कहते हैं कि किचन घर का सबसे अहम हिस्सा होता है जिससे पूरा घर चलता है. टीवी की दुनिया में भी रसोई चलाने वाले को ही घर का सुप्रीम दिखाया जाता है. फिर चाहे वो सीरियल में हो या रियलिटी शोज में. ये प्रथा सालों से चली आ रही है.
लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि टीवी की नईया किचन ही पार लगा रहा है. टीवी की 'टीआरपी' अब किचन पर ही निर्भर दिखाई पड़ रही है. लेकिन ऐसा क्यों? आईए, आपको विस्तार से समझाने की कोशिश करते हैं.
बिग बॉस की किचन पर राज, सिर पर सजेगा ट्रोफी का ताज?
कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' हर किसी ने देखा ही होगा. भले एक पूरा सीजन नहीं, मगर उसके कुछ एपिसोड्स ही सही. शो में कई सारे सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स पार्ट लेते हैं. जहां सभी का मकसद किचन पर राज करने का होता है. क्योंकि अक्सर जो किचन पर राज करता है, वो अंत में शो का विजेता बनकर ही बाहर निकलता है. ऐसा हम नहीं, बल्कि शो के पुराने रिकॉर्ड्स बताते हैं.
जूही परमार(2011), शिल्पा शिंदे (2017), दीपिका कक्कड़(2018), रुबीना दिलैक (2020) ये सब वहीं कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने किचन पर राज करके शो को जीता. खुद शो के होस्ट सलमान खान भी इस बात को मानते हैं और कई बार कह चुके हैं कि जो भी बिग बॉस के घर की किचन पर राज करता है, वो शो जीतता है. अब ऐसा होना हर सीजन में जरूरी नहीं है. लेकिन ये और इसके अलावा कुछ सीजन ऐसे हैं जिसमें शो की टीआरपी काफी ऊपर गई थी. और इसमें किचन में खाने पर हुई लड़ाईयों ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा है.
लाफ्टर शेफ सीजन 1 हुआ सुपरहिट, आ गया सीजन 2
बिग बॉस के बाद, बारी आती है कलर्स टीवी के एक और रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' की. इस शो में भी सेलेब्रिटी ही आकर खाना बनाते हैं. इस शो की खासियत ये है कि इसमें आप उन सेलेब्रिटीज को खाना बनाते देखते हैं जिनको आपने कभी सोशल मीडिया या रियल लाइफ में खाना बनाते नहीं देखा. इसमें कॉमेडी का तड़का लगाने तीन धुरंधर कॉमिक एक्टर्स भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी शामिल हैं. शो पहले सिर्फ तीन महीने के लिए ऑन-एयर हुआ था जिसमें टीवी की दुनिया के कई सारे सितारे शामिल थे.
लेकिन इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी और डिमांड ने मेकर्स को शो एक्सटेंड करने पर मजबूर कर दिया था. करीब 9 महीने तक चला ये शो, दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट करके गया. पिछले सीजन में सुदेश लेहरी और एक्ट्रेस निया शर्मा की नोकझोक को लोगों ने खूब पसंद किया था. कृष्णा भी अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ हंसी मजाक करते दिखाई दिए थे. अब फिर दोबारा इसका सीजन 2 लाया जा रहा है जहां और नए सेलेब्रिटी आकर खाना बनाते नजर आएंगे. इस शो को होस्ट जहां भारती करती हैं, तो वहीं इसे जज शेफ हरपाल सिंह सोखी करते हैं.
मास्टरशेफ को भी सेलेब्रिटी मास्टरशेफ बना दिया गया
चलिए ये तो बात हो गई एक नए शो की जिसका फॉर्मेट ही है सेलेब्रिटी से खाना बनवाने का. लेकिन टीवी पर एक ऐसा शो भी आता है, जिससे आम होममेकर्स को अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाकर इंडिया के सामने अपनी पहचान बनाने का मौका मिलता था. जी हां, हम बात कर रहे हैं 'मास्टरशेफ इंडिया' की. ये इंडिया का पहला और एकलौता शो है जहां होमकुक्स आकर इंडिया का मास्टशेफ बनने की लड़ाई लड़ते हैं. इस शो की बदौलत, कई अंजान चेहरे इंडिया के सामने आए जो अपने खाने के स्वाद से लोगों के दिलों में जगह बनाकर बैठ गए थे. इससे पहले शो के 7 सीजन आ चुके हैं. शो की पॉपुलैरिटी भी अच्छी है लेकिन पिछले कुछ समय से शो उतनी टीआरपी नहीं बटोर पा रहा था. लेकिन अब शो के मेकर्स मास्टशेफ इंडिया जैसा शो में सेलेब्रिटीज का तड़का लगा रहे हैं.
टीवी पर सेलेब्स की कुकिंग स्किल का फॉर्मेट अभी तक लगभग हिट साबित हुआ है और इससे टीआरपी भी काफी बटोरी गई है. शो में मौजूद कई सारे टीवी के सितारे वहां मौजूद जज जैसे शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना के लिए खाना बनाएंगे. और वो उनके खाने को जज करेंगे. इस बार शो में एक नए जज की भी एंट्री हुई है. बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान भी रणवीर बरार और विकास खन्ना के साथ कंटेस्टेंट्स का खाना जज करेंगी. शो के मेकर्स ने कोशिश की है कि इस बार उनकी टीआरपी में उछाल आ सके. इसलिए उन्होंने कई सारे सोशल मीडिया और यू-ट्यूब के सितारों को शो में कास्ट किया है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या लाफ्टर शेफ की ही तरह मास्टशेफ की टीआरपी में भी उछाल आएगा? या ये फॉर्मुला भी मास्टशेफ जैसे शो के लिए फ्लॉप हो जाएगा.
रिपोर्ट- पर्व जैन