हाल ही में भतीजे अर्जुन कपूर के साथ बड़े परदे पर भी चाचा-भतीजे की जोड़ी के तौर पर फिल्म मुबारंका के जरिये अनिल कपूर ने खूब धमाल मचाला. अब लगता है कि वह अपने हिट टीवी शो 24 की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके जो जानकारी दी है, उससे लगता है कि 24 का सीजन-3 भी जल्द ही दर्शकों के सामने होगा.
इस शो के पिछले दोनों ही सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं. अनिल के इस ट्वीट के अनुसार इस शो का ये तीसरा सीजन पहले से भी ज्यादा कमाल होगा. हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने 24 पर काम करने की शुरुआत के समय ही कहा था कि उन्होंने और उनकी टीम ने '24' को छोटे पर्दे का सीरियल नहीं बल्कि एक फीचर फिल्म की तरह ही माना है. इसकी तैयारी भी इसी तरह की गई है. उल्लेखनीय है कि अनिल का यह शो एक लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय शो का भारतीय रूपांतरण हैं. अनिल इस शो की मुख्य भूमिका में हैं और वह इसके निर्माता भी हैं.हाल ही में अनिल कपूर मुबारंका में अपने भतीजे अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज और अथिय शेट्टी के साथ नजर आए थे.Another season... another mission... whenever #24season3 starts I'm sure it will be epic as always! I know you all are as excited as me!!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 24, 2017
वैसे इस साल कई बॉलीवुड सेलिब्रेटीज छोटे परदे पर मौजूद रहेंगे. एक तरफ तीन साल बाद कौन बनेगा करोड़पति का सीजन-9 लेकर अमिताभ बच्चन ही छोटे परदे पर बड़ी टीआरपी बटोरने लौट रहे हैं. वहीं शाहरुख खान भी टेड टॉक्स के साथ टीवी पर कमबैक कर रहे हैं. सलमान खान भी बिग बॉस 11 में हमेशा की तरह धूम मचाते दिखेंगे. अब अनिल के इस ट्वीट के बाद फैंस को इंतजार रहेगा जल्द से जल्द इस शो के टीवी पर आने का.