दर्शकों के फेवरेट शो 'नागिन 2' का पैक अप हो गया है. अब आप ये जानना चाहते होंगे कि शो के बाद 'नागिन' की लीड एक्ट्रेस मौनी रॉय का अगला प्रोजेक्ट क्या है.
बता दें कि मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए केप्शन दिया है- कुछ ना करने में भी मिठास है. तस्वीर में मौनी बेड पर लेट कर पोज देती नजर आ रही हैं.
शो खत्म होने के बाद मौनी एन्जॉय कर रही हैं और उन्होंने अपने बाल भी रेड करवा लिए हैं. उन्होंने अपनी एक और तस्वीर शेयर की और लिखा- फोटोग्राफर को लगता है कि वो बहुत अच्छा है इसलिए उसने मेरी एक और तस्वीर खींच ली.
बता दें कि नागिन का तीसरा सीजन अक्टूबर में शुरू होगा. फिलहाल नागिन 2 की जगह एकता कपूर का शो चंद्रकांता लेगा, जिसमें मधुरिमा तुली लीड रोल में हैं. साथ ही शिल्पा सकलानी भी नजर आएंगी.