साथ निभाना साथिया सीजन 2 के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है. अब खबरें हैं कि सास बिना ससुराल और ये उन दिनों की बात है के मेकर्स भी सेकंड सीजन की प्लानिंग कर रहे हैं.
इन दो शोज के दूसरे सीजन की तैयारी
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, सोनी टीवी काफी समय पहले से सीरियल सास बिना ससुराल के सेकंड सीजन को लेकर आने में इंटरेस्टेड था. लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी. लेकिन अब फिर से सास बिना ससुराल का सेकंड सीजन लाने की तैयारी जोरो शोरो पर है. कहा तो ये भी जा रहा है कि सास बिना ससुराल 2 का प्री प्रॉडक्शन फेज जल्द ही शुरू होगा. हालांकि अभी इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.
सास बिना ससुराल 2 के अलावा सोनी टीवी अपने सुपरहिट शो ये उन दिनों की बात है के सीजन 2 के बारे में भी सोच रहा है. ये उन दिनों की बात है को जबरदस्त सफलता मिली थी. शो में आशी सिंह और रणदीप राय लीड रोल में थे. ये एक रोमांटिक ड्रामा था. जिसमें न्यू एज लव की बजाय उन दिनों का प्यार दिखाया गया था, जब आंखों आंखों में ही कपल बातें किया करते थे. फोन नहीं एक-दूसरे को चिट्ठी लिखा करते थे. शो की स्टोरीलाइन में नयापन था. इसलिए ये शो हिट रहा था.
अगर सास बिना ससुराल और ये उन दिनों की बात है का दूसरा सीजन आता है, तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. बात करें आशी सिंह की तो वे इन दिनों अलादीन सीरियल में काम कर रही हैं. इसलिए उनके ये उन दिनों की बात है में काम करना मुश्किल सा लगता है. खैर अभी दूसरे सीजन की स्टारकास्ट क्या होगी, इसका खुलासा नहीं किया गया है.