एमटीवी के शो 'वेब्ड' और 'हॉन्टेड वीकेन्ड्स' के कुछ एपिसोड्स होस्ट करने के बाद सनी लियोन रिएलिटी शो 'स्प्लिट्सविला' के सातवें सीजन को होस्ट करने जा रही हैं. शो के पिछले सीजन को शर्लिन चोपड़ा ने होस्ट किया था.
अमेरिका के रिएलिटी शो 'फ्लेवर ऑफ लव' का हिंदी संस्करण है 'स्प्लिट्सविला'. इस शो में प्यार की खोज में निकले युवा लड़के और लड़कियों को एक विला में रखा जाता है. उन्हें एपिसोड दर एपिसोड टास्क दिए जाते हैं और इसी बीच उन्हें शो में मौजूद किसी को-कंटेस्टेंट के साथ जोड़ी बनानी होती है. शो के अंत में एक जोड़ी को विजेता घोषित किया जाता है और पुरस्कार की रकम दोनों के बीच बांट दी जाती है. शो की तारीख और प्रतिभागियों के बारे में चैनल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कनाडा की अडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड में इंट्री रखने से पहले सनी लियोन ने सबसे पहले छोटे पर्दे पर ही दस्तक दी थी. बिग बॉस 5 में वह एक प्रतिभागी के तौर पर शो से जुड़ी थीं.