scorecardresearch
 

'भाबी जी घर पर हैं' और 'द कपिल शर्मा शो' से हाथ धोने के बाद, शिल्पा को मिला नया शो

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अब जल्द ही 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में लोगों का हंसाती नजर आएंगी.

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

Advertisement

टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर रातोंरात मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे अब जल्द ही एक दूसरे कॉमडी शो में नजर आएंगी.

दरअलस 'भाबी जी घर पर हैं' और 'द कपिल शर्मा शो' से हाथ धोने के बाद कॉमेडी नाइट्स के मेकर्स ने शिल्पा शिंदे को 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' के लिए अप्रोच किया है. इस शो के मेन होस्ट कृष्णा और भारती हैं. खबर है कि अब जल्द की भाभी जी भी इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं.

दरअसल हाल ही में चर्चा थी कि CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट टीवी एसोसिएशन) ने शिल्पा के खिलाफ नॉन-कोऑपरेटिव डायरेक्टिव जारी कर दिया है जिसके चलते वह टीवी के किसी भी शो या सीरियल में काम नहीं कर सकतीं.

लेकिन शिल्पा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अफवाहों का खारिज करते हुए कहा कि उनपर कोई बैन नहीं लगा है और न ही उन्हें कोई भी काम करने से रोक सकता है. बता दें कि शो छोड़ने को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के चलते ही शिल्पा कपिल के शो का भी हिस्सा नहीं बन पाईं. लेकिन अब उनके फैन्स उन्हें 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में देख पाएंगे.

Advertisement
Advertisement