ये खबर है जरा हट के.. अमल सहरावत, जो अभी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संग्राम सिंह की भूमिका में नजर आते हैं, अब एक शॉर्ट फिल्म 'गे रिश्ता क्या कहलाता है' में एक गे के किरदार में दिखेंगे. इस वीडियो में आलोक नाथ उनके ससुर के रोल में हैं.
अमल सहरावत ने IANS को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में मेरे केरेक्टर का नाम विमलेश है और आलोक नाथ मेरे ससुर की भूमिका में हैं. यह शॉर्ट फिल्म में गे मैरिज जैसे बिषय पर बेस्ड है जिसमें समलैंगिकता को सही ठहराने पर जोर दिया गया है. इस फिल्म में बयां किया गया है किस तरह से एक गे कपल को शादी के समय कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है.'
समलैंगिक शादी के बारे में जब अमल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'किसी भी रिश्तें में अंदरुनी भावनाएं महत्व रखती हैं. मैं ऐसे बहुत से लोंगो को जानता हूं जिनके शारिरिक इच्छाएं अलग है.' ये फिल्म आज यू-ट्यूब चैनल Nazar Battu Production पर रिलीज होगी.