scorecardresearch
 

कुमकुम भाग्य में आएगा 20 साल का लीप, इन एक्टर्स ने छोड़ा शो

कुमकुम भाग्य में 20 साल का लीप लाने की तैयारी है. पिछले कई महीने से शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. इसलिए मेकर्स ने सीरियल में नया मसाला डालने का फैसला किया है.

Advertisement
X
कुमकुम भाग्य के अभि-प्रज्ञा (इंस्टाग्राम)
कुमकुम भाग्य के अभि-प्रज्ञा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

जीटीवी के पॉपुलर फैमिली ड्रामा शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल में 20 साल का लंबा लीप लाने की तैयारी है. जिससे शो में कई नए कलाकारों की एंट्री होगी. लीप की वजह से पुराने कई एक्टर्स शो को अलविदा कहने जा रहे है. तनु (लीना जुमानी) और आलिया (शिखा सिंह) शो छोड़ने वाली हैं. शो में दोनों बेस्ट फ्रेंड्स का रोल निभा रही हैं. उनके मुताबिक लीप के बाद उनके लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं रहेगा.

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में लीना जुमानी ने शो छोड़ने की बात को कंफर्म किया है. उन्होंने कहा- हां, मैं शो छोड़ रही हूं. मैं उम्रदराज रोल को निभाने में सहज नहीं हूं. शिखा सिंह ने भी एग्जिट को कंफर्म किया है. बकौल शिखा- ''हां लीप के बाद मैं शो का हिस्सा नहीं रहूंगी. स्टोरी में मेरे लिए कुछ खास नहीं बचेगा, क्योंकि पूरी स्टोरी लाइन बदल रही है. इसलिए मैंने सोचा कि शो से अलग होना ही बेहतर होगा.''

Advertisement

Different colours of the night #vanitytales

A post shared by Shabir Ahluwalia (@shabirahluwalia) on

🍁 📸- @ruchisavarn

A post shared by Leena Jumani (@leena_real) on

जहां पुराने एक्टर्स शो छोड़ने का मन बना चुके हैं. वहीं लीप के बाद नए चेहरों की एंट्री होगी. खबरों के मुताबिक, रुचि सवर्ण और मिशाल रहेजा शो से जुड़ेंगे. लीप के बाद अभि-प्रज्ञा की जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आएंगे. पिछले कई महीने से शो की टीआरपी में गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से मेकर्स ने ट्रैक को मजेदार बनाने के लिए कई ट्विस्ट डाले. अब 20 साल के बड़े मेकओवर के बाद शो में नया मसाला देखने को मिलेगा.

Kum kum Bhagya ❤️

A post shared by Leena Jumani (@leena_real) on

चर्चा के मुताबिक, 20 साल बाद सीरियल का पूरा फोकस अभि-प्रज्ञा और उनकी दोनों बेटियों (रिया-प्राची) पर होगा. दोनों बेटियों की कॉलेज लाइफ दिखाई जाएगी. उनकी दोनों बेटियों का स्वभाव एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा होगा. प्राची जहां अपनी मां प्रज्ञा की तरह सिंपल, प्रैक्टिल और सेंसिटिव होगी. वहीं रिया अपने पिता अभि की तरह तेज तर्रार और शरारती होगी.

Advertisement
Advertisement