scorecardresearch
 

'नच बलिए 7' के फाइनल में नजर आ सकते हैं अजय देवगन

डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' के निर्माता इसके फाइनल में अभिनेता अजय देवगन को बुलाने की योजना बना रहे हैं. फाइनल 19 जुलाई को होना है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' के निर्माता इसके फाइनल में अभिनेता अजय देवगन को बुलाने की योजना बना रहे हैं. फाइनल 19 जुलाई को होना है. अजय इस वक्त निशीकांत कामत निर्देशित 'दृश्यम'फिल्म की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. शो के निर्माता उन्हें शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ा सकें.

Advertisement

'नच बलिए 7' के निर्माताओं से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'इस बार 'नच बलिए' ने दर्शकों को अप्रत्याक्षित चीजों से चौंकाया है. अब फाइनल करीब आने के साथ वे इसे बॉलीवुड के सफल अभिनेता के साथ मिलकर यादगार बनाना चाह रहे हैं. अजय को फाइनल में लाने के लिए 'दृश्यम' की टीम के साथ बातचीत चल रही है.'

19 जुलाई को होने जा रहे 'नच बलिए 7' के फाइनल में चार जोड़ियों-कृष्णा तन्ना-उपेन पटेल, रश्मि देसाई-नंदिश संधू, अमृता खानविल्कर-हिमांशु मल्होत्रा तथा मयूरेश-अजीशा शाह के बीच खिताबी टक्कर होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement