scorecardresearch
 

शो में आने के लिए कपिल ने अजय का किया शुक्रिया, ये मिला रिप्लाई

कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा 25 मार्च से शुरू होने वाला है. कपिल के शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे, जो अपनी फिल्म रेड के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचेंगे. एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. कपिल ने ट्विटर पर जब अजय को शो में आने के लिए शुक्रिया कहा तो अजय ने कुछ ऐसे जवाब दिया.

Advertisement
X
द कपिल शर्मा शो का सीन
द कपिल शर्मा शो का सीन

Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' 25 मार्च से शुरू होने वाला है. कपिल के शो के पहले गेस्ट अजय देवगन होंगे, जो अपनी फिल्म 'रेड' के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचेंगे. एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है. कपिल ने ट्विटर पर जब अजय को शो में आने के लिए शुक्रिया कहा तो अजय ने कुछ ऐसे जवाब दिया.

कपिल ने ट्वीट किया- फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा में आने के लिए अजय पाजी शुक्रिया. रेड को मेरी शुभकामनाएं.

सोडे की बॉटल खुलेगी तो शोर करेगी ही: RAID के 7 दमदार डायलॉग

इस पर अजय ने रिप्लाई करते हुए लिखा- RAID उनके यहाँ डाली जाती है जिनकी इंकम होती है.. अब आप उसके योग्य है.

पिछले साल कपिल ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के लिए कई सिलेब्स के साथ  शूटिंग कैंसिल कर दी थी. शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, अजय देवगन जैसे सिलेब्स सेट पर कपिल का इंतजार करते रहे, लेकिन कपिल नहीं आए. इसके बाद खबरें आई थीं कि सभी एक्टर्स कपिल से नाराज हो गए हैं, लेकिन कपिल के नए शो में अजय ने आकर साबित कर दिया कि उन्हें कपिल से कोई नाराजगी नहीं है.

Advertisement

REVIEW: सच्ची कहानी को बेहतर ढंग से पेश करती है अजय देवगन की RAID

आपको बता दें कि पिछले साल आई कपिल की फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

'रेड' की बात करें तो इसे किटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में अजय के स साथ इलियाना डिक्रूज और सौरभ शुक्ला हैं.

Advertisement
Advertisement