टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी इन दिनों किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में हैं. कभी वो सिजलिंग फोटोशूट से कहर बरपाती हैं. कभी अपने और मीका सिंह के रिश्ते को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने अपनी शादी पर खुल कर बात की है. बताया है कि उनका मीका सिंह के साथ शादी को लेकर फ्यूचर प्लान क्या है.
मीका से शादी करेंगी आकांक्षा पुरी?
'स्वयंवर: मीका दी वोटी' में मीका सिंह (Mika Singh) ने आकांक्षा पुरी को अपनी दुल्हनिया के रूप में चुनकर सबको सरप्राइज कर दिया था. आकांक्षा पुरी और मीका 12 साल पुराने दोस्त हैं. शो में आकांक्षा की एंट्री के बाद लग ही रहा था कि मीका उन्हें ही अपने पार्टनर तौर पर सेलेक्ट करेंगे. हुआ भी वैसा ही. मीका सिंह ने आकांक्षा का हाथ थाम आगे बढ़ने का ऐलान किया.
जब से मीका सिंह और आकांक्षा पुरी रिलेशनशिप में आये हैं, लोग उनकी शादी की आस लगाये बैठे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा से फिर उनके वेडिंग प्लान के बारे में पूछा गया. शादी पर बात करते हुए आकांक्षा पुरी कहती हैं कि वो अभी डेटिंग फेज एंजॉय कर रही हैं. फिलहाल शादी का कोई प्लान नहीं है.
आकांक्षा पुरी का कहना है कि क्यों लोग उन्हें डेटिंग फेज एंजॉय नहीं करना देना चाहते, आखिर क्यों सब उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि वो इस साल एक ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखने वाली हैं. लैविश बर्थडे सेलिब्रेशन की कई वजहें हैं.
बिग बॉस में नजर आयेंगी आकांक्षा?
इंटरव्यू में आकांक्षा पुरी से ये भी पूछा गया कि क्या वो मीका सिंह के साथ बिग बॉस 16 में नजर आ सकती हैं? इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता मीका सिंह को शो ऑफर हुआ है या नहीं. पर मैंने अभी एक रियलिटी शो जीता है और उसके साथ ही कई चीजें भी जीती हैं. इसलिये अभी मैं सिर्फ उस पल को एंजॉय करना चाहती हूं.
मतलब अगर आप आकांक्षा पुरी और मीका सिंह को हमसफर बनता देखना चाहते हैं, तो थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा.