scorecardresearch
 

Kapil Sharma ने Katrina Kaif को दिखाया चिमटा-कद्दूकस, Akshay Kumar बोले, शादी के लिए तैयार हैं मैडम

द कपिल शर्मा शो का अनसेंसर्ड क्लिप सामने आया है. जिसमें कपिल शर्मा किचन में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को लेकर आते हैं. कपिल उनके नाम कटरीना कैफ से पूछते हैं. कटरीना ज्यादातर का सही जवाब देती हैं. कपिल शर्मा कटरीना कैफ से करछी, कद्दूकस, छन्नी, चिमटे के बारे में पूछते हैं.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-कटरीना कैफ
अक्षय कुमार-कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना से कपिल ने पूछे किचन से जुड़े सवाल
  • अक्षय ने किया कटरीना की शादी पर कमेंट
  • दिसंबर में होगी कटरीना की शादी

बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान में होने जा रही इस रॉयल वेडिंग पर बॉलीवुड सेलेब्स की भी नजरें टिकी हुई हैं. कटरीना कैफ ने जहां अभी तक अपनी शादी को ऑफिशियल नहीं किया है. वहीं उनके को-एक्टर अक्षय कुमार उन्हें शादी के नाम पर चिढ़ाते दिखे.

Advertisement

कटरीना की शादी पर अक्षय कुमार का कमेंट, कही ये बात
कटरीना कैफ फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार संग पहुंची थीं. शो का एक फनी वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है. जहां कपिल शर्मा कटरीना कैफ को किचन से जुड़ी चीजों के बारे में पूछते हैं. कटरीना कैफ की नॉलेज को देख अक्षय कुमार इंप्रेस होते हैं. फिर वो कमेंट करते हुए कहते हैं कि एक्ट्रेस शादी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

देखें वीडियो...

Disha Patani 720 degree kick: दिशा पाटनी ने मारी ऐसी किक, फैंस बोले- आग लगा दी, टाइगर श्रॉफ भी हुए इम्प्रेस
 

द कपिल शर्मा शो का अनसेंसर्ड क्लिप सामने आया है. जिसमें कपिल शर्मा किचन में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को लेकर आते हैं. कपिल उनके नाम कटरीना कैफ से पूछते हैं. कटरीना ज्यादातर का सही जवाब देती हैं. कपिल शर्मा कटरीना कैफ से करछी, कद्दूकस, छन्नी, चिमटे के बारे में पूछते हैं. कपिल कटरीना के जवाब सुनने के बाद कहते हैं कि इन्हें तो सब कुछ पता है. तुरंत अक्षय कुमार कहते हैं- अब ये तैयार है शादी के लिए.

Advertisement

जेल से निकलने के बाद पहली बार Shilpa Shetty संग दिखे Raj Kundra, मंदिर में टेका मत्था
 

कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी दो साल के लंबे इंतजार के बाद आई, मगर ये फिल्म आते ही बंपर कमाई के साथ टिकट खिड़की पर छा गई है. सूर्यवंशी ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई के साथ खाता खोला. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.

सूर्यवंशी को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. इसमें कटरीना कैफ ने हिट सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी को रीक्रिएट किया है. गाने में कटरीना का सिजलिंग डांस फैंस को उनका दीवाना बना रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement