बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन्स में अक्षय कुमार लगे हुए हैं. इनके साथ लीड रोल में मानुषी छिल्लर नजर आएंगी. यह एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म है. बॉलीवुड के मिस्टर पर्फैक्शनिस्ट की ही तरह अक्षय कुमार भी फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ नया और अलग पैंतरा अपना रहे हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' तो अब खत्म हो चुका है. आने वाले समय में यह नए सीजन के साथ वापसी जरूर कर सकता है, लेकिन इस बार अक्षय कुमार इस शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने से पीछे रह गए.
अक्षय कुमार ने भी आइडिया लगाया और सोचा कि शो खत्म होने के बावजूद भी वह आखिर कपिल शर्मा के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन कैसे कर सकते हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कपिल शर्मा संग एक मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. दरअसल, यह वीडियो सुबह 4 बजे के वर्कआउट के दौरान का है.
मजेदार है वीडियो
वीडियो की शुरुआत कपिल शर्मा से ही होती है. कॉमेडियन अपने घर की बालकनी में खड़े होकर यह सोच रहे होते हैं कि वह अक्षय पाजी संग वर्कआउट करने के लिए जाएं या नहीं, क्योंकि सुबह के ढाई बज रहे होते हैं. 4 बजे के वर्कआउट के लिए वह सो तो सकते नहीं, ऐसे में कपिल तय करते हैं कि वह तैयार होकर वर्कआउट करने चले ही जाते हैं, वरना पाजी नाराज हो जाएंगे. कपिल जब बिल्डिंग से बाहर निकल रहे होते हैं तो उन्हें गार्ड भी सोता नजर आता है. वह कहते हैं कि केवल मैं और यह ड्राइवर जग रहे हैं, बाकी सब सो रहे हैं.
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार के जिम में पहुंचते हैं. वहां एक्टर बेंचप्रेस मार रहे होते हैं. ब्लैक ट्रैकसूट में अक्षय कुमार काफी डेपर नजर आ रहे हैं. वहीं, कपिल शर्मा भी वर्कआउट आउटफिट पहनकर जिम पहुंचते हैं. दोनों पहले तो हल्के-फुल्के वर्कआउट करते हैं, जो हार मानकर कपिल छोड़ देते हैं. फिर आखिर में अक्षय कुमार कॉमेडियन के हाथ में तलवार पकड़ाते हैं. अक्षय कुमार कॉमेडियन से कहते हैं कि वह भागकर आएं और वार करें, लेकिन कपिल मैदान छोड़कर जिम से बाहर भाग जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और कपिल शर्मा का यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स की इसे देखकर हंसी नहीं रुक रही है.