'द कपिल शर्मा' शो के अपकमिंग एपिसोड में धमाल होने वाला है. शो में फिल्म बच्चन पांडे की स्टारकास्ट एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आएगी. जब भी अक्षय कुमार 'द कपिल शर्मा' में आते हैं, चार चांद लगा देते हैं. होली एपिसोड में भी ऐसा होने वाला है.
'द कपिल शर्मा' शो में अक्षय कुमार का धमाल
शो में जमकर मस्ती और धमाल होगा. हंसी का रंग जमाने अक्षय कुमार अपनी पूरी टीम के साथ नजर आएंगे. शो में अक्षय कुमार ने बताया कि वे कैसे होली सेलिब्रेट करते हैं. अक्षय और कपिल ने खूब जोक्स मारे. अक्षय ने बताया कि वो तमीज की होली खेलते हैं. कुछ लोग रंग लगाने के लिए ऐसे पीछे आते हैं जैसे बदला ले रहे हो, दांत तक रगड़ देते हैं.
Pooja Bhatt को पसंद आई बहन Alia Bhatt की गंगूबाई? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
अक्षय ने बताया, कैसी होली खेलते हैं
शराब पीने के बाद लोग कैसे होली मनाते हैं, ये भी अक्षय कुमार ने बताया. उन्होंने कहा- कुछ लोग तीन पैक लगाने के बाद कुत्ते को टीका लगाते हैं, फिर कहते हैं सॉरी समधी जी. अक्षय कुमार के साथ द कपिल शर्मा शो में कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिज, अरशद वापसी और डायरेक्टर फरहाद सामजी नजर आएंगे. तो तैयार हो जाइए होली वीकेंड में जमकर मस्ती और धमाल के लिए.
7वीं बार पिता बने Elon Musk, कपल ने न्यूबॉर्न बेटी का रखा अजीब नाम, जानें मतलब
बात करें फिल्म बच्चन पांडे की तो इसे 18 मार्च को रिलीज किया जाना है. होली के मौके पर बच्चन पांडे बन अक्षय कुमार खूब भौकाल मचाएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया. फिल्म में अक्षय कुमार ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया है. उन्हें बेहद खूंखार दिखाया गया है. देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करेगी.