scorecardresearch
 

Akshay Kumar ने Kapil Sharma के शो पर जाने से किया इंकार, रिश्ते में आई दरार की वजह क्या है?

अब तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा, जब अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा के शो पर ना पहुंचे हों. दोनों को ही शो पर खूब मस्ती-मजाक करते देखा जाता था. पर आगे शायद हमें कपिल और अक्षय कुमार के ये फन मूमेंट देखने को ना मिलें.

Advertisement
X
 कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
कपिल शर्मा, अक्षय कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल-अक्षय के बीच क्या हुआ?
  • क्यों कपिल से नाराज हैं खिलाड़ी कुमार?

क्या... क्या... क्या...! कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की दोस्ती में आई दरार. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और खिलाड़ी कुमार को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अब अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा शो पर नहीं जायेंगे.चलिये जानते हैं कि आखिर कपिल और अक्षय के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसे लेकर मामला इतना बढ़ गया. 

Advertisement

कपिल और अक्षय के बीच हुई अनबन!

अब तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा, जब अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा के शो पर ना पहुंचे हों. दोनों को ही शो पर खूब मस्ती-मजाक करते देखा जाता था. पर आगे शायद हमें कपिल और अक्षय कुमार के ये फन मूमेंट देखने को ना मिलें. चलिये जानते हैं कि आखिर ये पूरा विवाद है क्या. असल में कुछ वक्त पहले अक्षय कुमार कपिल के शो पर अतरंगी रे के प्रमोशन के लिये पहुंचे थे. 

Shahrukh Khan के सपोर्ट में उर्मिला, बोलीं- 'हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

इस दौरान कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से कहा कि 'आप भी लोगों से इंटरव्यू में आम कैसे खाते हैं को लेकर सवाल पूछते हैं.' कपिल का सवाल सुनकर अक्षय जोर से हंसने लगते हैं. इसके साथ ही कपिल को खुल कर शख्स का नाम बताने का चैलेंज भी करते हैं. हालांकि, बाद में कपिल सवाल बदलते हुए दूसरी चीजों पर बात करने लगते हैं.

Advertisement

Lata Mangeshkar-Shah Rukh Khan: जिनके लिए दुआ पर ट्रोल हो रहे शाहरुख, उन लता के साथ ऐसा था SRK का रिश्ता

वायरल हुई थी वीडियो क्लिप

रिपोर्ट के मुताबिक, एपिसोड पूरा होने के बाद अक्षय कुमार ने चैनल से उस खास बातचीत को हटाने की गुजारिश भी की थी. जिसमें पीएम ऑफिस को लेकर बात हुई थी. अतरंगी रे के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा घुमा-फिरा कर अक्षय से पीएम मोदी पर बाते करते दिखे. वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद अक्षय कुमार, कपिल से नाराज नजर आये. फिलहाल इन बातों में कितनी सच्चाई है. ये बच्चन पांडे की रिलीज के दौरान पता ही चल जायेगा.

उम्मीद करते हैं अगर अक्षय और कपिल के बीच कुछ गिले-शिकवे हैं भी, तो वो उन्हें जल्दी ही दूर कर लें. 


 

Advertisement
Advertisement