क्या... क्या... क्या...! कपिल शर्मा और अक्षय कुमार की दोस्ती में आई दरार. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और खिलाड़ी कुमार को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार अब अपनी फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा शो पर नहीं जायेंगे.चलिये जानते हैं कि आखिर कपिल और अक्षय के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसे लेकर मामला इतना बढ़ गया.
कपिल और अक्षय के बीच हुई अनबन!
अब तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा, जब अक्षय कुमार फिल्म के प्रमोशन के लिये द कपिल शर्मा के शो पर ना पहुंचे हों. दोनों को ही शो पर खूब मस्ती-मजाक करते देखा जाता था. पर आगे शायद हमें कपिल और अक्षय कुमार के ये फन मूमेंट देखने को ना मिलें. चलिये जानते हैं कि आखिर ये पूरा विवाद है क्या. असल में कुछ वक्त पहले अक्षय कुमार कपिल के शो पर अतरंगी रे के प्रमोशन के लिये पहुंचे थे.
Shahrukh Khan के सपोर्ट में उर्मिला, बोलीं- 'हम इतना गिर चुके हैं कि हमें प्रार्थना भी थूकना लग रहा'
इस दौरान कपिल शर्मा ने अक्षय कुमार से कहा कि 'आप भी लोगों से इंटरव्यू में आम कैसे खाते हैं को लेकर सवाल पूछते हैं.' कपिल का सवाल सुनकर अक्षय जोर से हंसने लगते हैं. इसके साथ ही कपिल को खुल कर शख्स का नाम बताने का चैलेंज भी करते हैं. हालांकि, बाद में कपिल सवाल बदलते हुए दूसरी चीजों पर बात करने लगते हैं.
वायरल हुई थी वीडियो क्लिप
रिपोर्ट के मुताबिक, एपिसोड पूरा होने के बाद अक्षय कुमार ने चैनल से उस खास बातचीत को हटाने की गुजारिश भी की थी. जिसमें पीएम ऑफिस को लेकर बात हुई थी. अतरंगी रे के प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा घुमा-फिरा कर अक्षय से पीएम मोदी पर बाते करते दिखे. वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद अक्षय कुमार, कपिल से नाराज नजर आये. फिलहाल इन बातों में कितनी सच्चाई है. ये बच्चन पांडे की रिलीज के दौरान पता ही चल जायेगा.
उम्मीद करते हैं अगर अक्षय और कपिल के बीच कुछ गिले-शिकवे हैं भी, तो वो उन्हें जल्दी ही दूर कर लें.