एंड टीवी पर आने वाले डांस रिएलिटी शो 'सो यू थिंक यू केन डांस' को अपना पहला विनर मिल गया है. रविवार रात को छत्तीसगढ़ की अलीशा बेहुरा ने यह ट्रॉफी जीत ली.
17 साल की अलीशा भिलाई से हैं. महीनों की कड़ी मेहनत के बाद अलीशा यह खिताब जीत पाने में सफल हुई हैं. यह शो ग्लोबली पॉपुलर फार्मेट So You Think You Can Dance का देसी वर्जन है. जीत से उत्साहित अलीशा ने कहा, 'इस जीत के साथ मैं देश के सभी डांसर्स को बड़ा सोचने के लिए प्रेरित करूंगी और साथ ही यह भी कहना चाहूंगी कि वो खुद को किसी बंधन में ना बांधे.'
इस शो की जज माधुरी दीक्षित, कोरियोग्रफर टेरेंस लुईस और बॉस्को मार्टिस थे. फिनाले के दौरान 'ढिशूम' के एक्टर्स वरूण धवन और जैकलिन फर्नांडिस भी मौजूद थे.
माधुरी ने अलीशा की जीत पर कहा, 'पहली बार मैंने किसा लड़की को krumping करते हुए देखा है. उसके पास बहुत से स्टाइल्स है और उसके डांस में एक मासूमियत भी है.'
अलीशा को इनाम के तौर पर 2.5 मिलियन, एक मारूति सुजुकी ऑल्टो के10 और yepme की तरफ से 20,000 का गिफ्ट वॉउचर मिला. अलीशा टॉप 4 प्रतियोगियों में से एक थी और उन्हें तरूण निहलानी, कल्पिता कचरू और आर्यन पात्रा से कड़ी टक्कर मिली थी.