'बिग बॉस 10' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस शो के 9 सीजन में आपने हमेशा सेलिब्रिटीज को ही देखा है. 'बिग बॉस' के घर से लेकर बाहर तक हर तरफ सेलिब्रिटीज की चर्चा होती है. लेकिन इस बार सेलिब्रिटीज पर भारी पड़ेंगे आम आदमी. जी हां, क्योंकि पहली बार 'बिग बॉस' के घर के असली बॉस हैं आम आदमी.
'बिग बॉस 10' में यूं तो हर बार की तरह 15 कंटेस्टेंट को घर में एंट्री दी गई है, लेकिन सबसे खास रहा सलमान का अंदाज. बिग बॉस के घर में आते ही उन्होंने पूछा, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'
सलमान ने दिखाया 'सुल्तान' का दम
टीवी के सबसे हंगामेदार रिएलिटी शो में सलमान ने एंट्री करते ही धमाल मचा दिया. सलमान ने बिग बॉस दस के मंच पर 'सुल्तान' वाला दम दिखाया तो हर तरफ उनके नाम का जुनून छा गया.
दीपिका ने डांस परफॉर्मेंस से बिखेरा जलवा
'बिग बॉस 10' का आगाज सलमान ने अकेले नहीं किया, बल्कि स्टेज पर उनके साथ नजर आईं दीपिका पादुकोण. दीपिका ने एक्शन पैक्ड डांस परफॉर्मेंस के साथ एंट्री की.
सलमान ने दीपिका से खेला गेम
इतना ही नहीं, अपनी हॉलीवुड फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस की पहली गेस्ट सेलिब्रिटी बनकर आईं दीपिका के साथ सलमान ने एक गेम खेला और उनसे शाहरुख, आमिर, करन जौहर और संजय लीला भंसाली को लेकर सवाल पूछे..
रणवीर को 'बिग बॉस' में भेजना चाहती हैं दीपिका
बातों ही बातों में सलमान ने दीपिका से ये भी पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वो किसे बिग बॉस के घर में भेजना चाहेंगी. खुद को या रणवीर सिंह को, तो दीपिका ने जवाब दिया रणवीर को क्योंकि वो ज्यादा बेहतर एंटरटेनर हैं.
पहली बार सेलिब्रिटीज की संख्या आम आदमी से ज्यादा
सलमान ने एंटरटेनमेंट के इस शो को अपने अंदाज से बेहद एंटरटेनिंग बनाया. लेकिन, इससे भी खास बात ये है कि इस बार इस शो में सिर्फ सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि आम आदमी भी हैं. ऐसा पहली बार हुआ है, जब शो में बेहद आम लोगों को बिग बॉस के घर में एंट्री मिली है. जी हां, इस बार बिग बॉस के घर में आम आदमी की संख्या सेलिब्रिटीज से ज्यादा है.
'बिग बॉस 10' में इस बार आम आदमी का दम ज्यादा दिखेगा क्योंकि, यहां एक दो नहीं बल्कि आठ आम लोगों को एंट्री मिली है. ऐसा पहली बार है जब सेलिब्रिटीज के रिएलिटी शो बिग बॉस में आम लोगों की संख्या ज्यादा है.
आइए हम आपको 7 सेलिब्रिटीज और 8 आम लोगों से रू-ब-रू करवाते हैं...
1. सबसे पहले एंट्री हुई आम आदमी स्वामी ओम जी की, उन्होंने आते ही सबसे दिलचस्प बात छेड़ दी. बिग बॉस 10 में उन्होंने सलमान की शादी करवाने का संकल्प ले लिया. स्टेज पर मौजूद शो के होस्ट सलमान से उन्होंने उनके सपनों की राजकुमारी दिलाने का वादा किया. अपनी शादी की बातचीत को लेकर सलमान थोड़े से शरमाते हुए नजर आए लेकिन स्वामी ओम जी ने तो कह दिया कि वो उनकी शादी करवाकर ही दम लेंगे.
2. बहरहाल, तांत्रिक स्वामी ओम जी के अलावा शो में लोपामुद्रा राउत को एंट्री दी गई. लोपा सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट हैं, जो मॉडलिंग और ग्लैमर की दुनिया से आई हैं. ये मिस इंडिया कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं.
3. बिग बॉस के घर में नोएडा के आम आदमी नवीर गुर्जर को भी एंट्री मिली. इनको सेट पर छोड़ने लिए लगभग पूरा गांव ही आ गया.
4. पूर्व फेमिना मिस इंडिया कंटेस्टेंट नीतिभा कौल भी 'बिग बॉस 10' का हिस्सा हैं जो गूगल इंडिया में काम करती हैं.
5. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के अक्षरा और नैतिक के बेटे का किरदार निभा चुके रोहन मेहरा भी बिग बॉस के घर में हैं.
6. रोहन की तरह ही करण मेहरा भी टीवी स्टार हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का किरदार छोड़कर बिग बॉस के घर के मेंबर बने हैं.
7. 'बिग बॉस 10' में एमटीवी की पूर्व रोडीज और वीजे बानी भी रहेंगी. उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने बिग बॉस का एक भी एपिसोड नहीं देखा है.
8. दिल्ली में डीयू की स्टूडेंट लोकेश कुमारी शर्मा को भी 'बिग बॉस 10' के लिए चुना गया है. वह प्रियंका चोपड़ा की तरह फेमस होना चाहती हैं.
9. दिल्ली की आकांक्षा शर्मा को भी बिग बॉस के घर का मेंबर बनाया गया है. एक पूर्व क्रिकेटर के भाई से शादी करने के बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आ गया था. वो यहां से एक नई जिंदगी शुरू करना चाहती है.
10. दिल्ली की पेज थ्री सेलिब्रिटी प्रियंका जग्गा दो बच्चों की मां हैं. उन्हें भी 'बिग बॉस 10' में एंट्री मिली है.
11. ऑनस्क्रीन विलेन राहुल देव भी बिग बॉस के घर से सदस्य बने हैं. उन्होंने डांस परफॉर्मेंस के साथ घर में एंट्री की.
12. मशहूर टीवी एक्टर और उतरन के कलाकार गौरव चोपड़ा और मनोज पंजाबी जयपुर से हैं. मनोज और गौरव दोनों की कोशिश है कि वो रियलिटी शो के दर्शकों का दिल जीत सकें.
13. बिग बॉस के घर में बिहार के एक छोटे से गांव के नवीन प्रकाश को भी आम आदमी की ताकत के रूप में शामिल किया गया है. नवीन आईएएस की तैयारी के लिए छात्रों को पढ़ाते हैं.
14. भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उर्फ ऑनस्क्रीन मोनालीसा ने भी डांस परफॉर्मेंस के साथ शो में एंट्री की.
15. 'बिग बॉस 10' की सबसे खास बात यही है कि इस बेहद खूबसूरत और बेमिसाल घर में इस बार सेलिब्रिटीज का मुकाबला आपस में नहीं बल्कि आम आदमी से होगा.