scorecardresearch
 

क्या Aly Goni-Jasmin Bhasin का हुआ ब्रेकअप? एक्टर की शॉकिंग पोस्ट ने फैंस को किया हैरान

अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस उदास नजर आ रहे हैं. दोनों की पोस्ट उनके ब्रेकअप की ओर इशारा कर रही हैं. हालांकि, पोस्ट का सच अभी सामने आना बाकी है.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन और अली गोनी
जैस्मिन भसीन और अली गोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चर्चा में अली गोनी की पोस्ट
  • फैंस पूछ रहे कपल से ऐसे सवाल

टीवी के मोस्ट फेमस और पॉपुलर कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के फैंस जरा दिल थाम लीजिए, क्योंकि ये खबर दोनों के फैंस के दिलों को तोड़ सकती है. जी हां, अली गोनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस उदास नजर आ रहे हैं. अली ने अपनी पोस्ट में जैस्मिन संग अपने रिश्ते के खत्म होने का हिंट दिया है. अली के पोस्ट का पूरा सच तो अभी सामने नहीं आया है, लेकिन फैंस जरूर दुखी हो रहे हैं. 

Advertisement

चर्चा में अली गोनी की ये पोस्ट

अली गोनी ने बिग बॉस से अपनी स्पेशल फ्रेंड जैस्मिन भसीन संग अपना एक इमोशनल मोमेंट शेयर किया है. फोटो में अली गोनी जैस्मिन को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के ऊपर लिखा है- साथ नहीं हैं, लेकिन आत्माएं हमेशा जुड़ी रहेंगी. अली ने ये शॉकिंग पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में इन्फिनिटी का साइन भी लगाया है. 

 

पाकिस्तान को मुसलमानों की छवि खराब होने का डर, बैन कर दी ये फिल्म, एक्टर Faran Tahir ने किया रिएक्ट 

जैस्मिन भसीन ने भी यही पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और अली को टैग भी किया है. पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि, सच क्या है ये अली और जैस्मिन ही बता सकते हैं. 

Advertisement

अली और जैस्मिन के इस पोस्ट ने दोनों के फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस कमेंट सेक्शन में अली जैस्मिन से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में उनका ब्रेकअप हो गया है. एक यूजर ने हैरानी से पूछा- क्यों क्या हुआ??? क्या किसी बात का हिंट दे रहे हो?? अब साथ नहीं हो मतलब??

 

 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- यह मत कहना कि आप लोगों ने ब्रेकअप कर लिया है. मैं सच में मर जाउंगी. 

 

Ritiesh Deshmukh ने बढ़ाया इतना वजन! खाते-खाते शर्ट से बाहर निकला पेट, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी 

वहीं, एक यूजर ने अली और जैस्मिन के इस शॉकिंग पोस्ट का एक दूसरा एंगल भी बताया है, जो फैंस को राहत दे सकता है. यूजर ने लिखा- बात यह कि जैस्मिन लंबे समय के लिए यूके में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही है. ऐसे में दोनों एक दूसरे को मिस कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने ये ट्वीट किया है. 

अगर यूजर की ये बात सच हुई तो फैंस सच में खुशी से झूम उठेंगे. अब आगे देखते हैं कि अली और जैस्मिन का उनकी इस पोस्ट पर क्या रिएक्शन आता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement