एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन एक शॉर्ट वेकेशन के लिए बाहर निकले. उनके इस रोड़ ट्रिप पर चारु मेहरा और अरजीत तनेजा भी साथ थे. एक्टर्स ने अपने इस ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में सभी मस्ती करते दिख रहे हैं. अली ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- My happy place ❤️ 🎭 #friendsForLife.
वहीं अरजीत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- RoadTrippin🚘 #Brother🤟. वहीं एक्ट्रेस चारु ने स्विमवियर में फोटो शेयर करते हुए लिखा- जो भी आपकी आत्मा को खुश रखे, वही करिए. तस्वीरों में सभी साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं. फोटोज से ये साफ है कि सभी ने खूब एंजॉय किया.
बता दें कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी की दोस्ती के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग हैं. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट भी किया जाता है. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच खट्टी-मीठी नोंक-झोंक चलती रहती हैं.
इन शोज में साथ नजर आए अली-जैस्मिन
अली और जैस्मिन के रिलेशन में होने की भी खबरें आई थीं. हालांकि, जैस्मिन और अली खुद केवल बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं. जैस्मिन ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं और अली बेस्ट फ्रेंड्स हैं. मैं उसके साथ रिलेशनशिप में नहीं हूं.
बता दें कि जैस्मिन और अली ने शो, खतरों के खिलाड़ी, खतरा खतरा खतरा और खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया में हिस्सा लिया था. वहीं जैस्मिन शो नागिन 4, टशन-ए-इश्क, दिल से दिल तक जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. वहीं अली गोनी शो ये है मोहब्बतें, दिल ही तो है जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.