scorecardresearch
 

BB: निक्की को सबक सिखाने पर अड़े अली, खाई कैप्टन बनने की कसम

निक्की के सामने अली ने कहा कि अब तो वे इस हफ्ते कैप्टन बनकर रहेंगे. इसके बाद अली ने राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन को बताया कि अब उनमें जिद है कि वे कैप्टन बनेंगे और निक्की को सबक सिखाएंगे. अली निक्की की बात से खासा नाराज हैं.

Advertisement
X
अली गोनी-निक्की तंबोली
अली गोनी-निक्की तंबोली

बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है. जिसमें 4 खिलाड़ी कैप्टेंसी रेस से बाहर भी हो चुके हैं. टास्क के दौरान अली गोनी और निक्की तंबोली के बीच झगड़ा भी हुआ. जिसके बाद से अली और निक्की में ठन गई है. निक्की की बातों से चिढ़े अली किसी भी हाल में इस हफ्ते घर का कैप्टन बनना चाहते हैं.

Advertisement

निक्की को सबक सिखाएंगे अली गोनी
हुआ यूं कि अली गोनी समेत कई घरवालों ने जान कुमार सानू को कैप्टेंसी रेस से बाहर करने का फैसला लिया. इस दौरान निक्की ने कहा कि अली किसी भी हाल में घर के कैप्टन नहीं बन सकते. क्योंकि वे अभी अभी घर में आए हैं. निक्की की यही बात अली को चुभ गई. इसके बाद अली ने निक्की को सुनाना शुरू किया. अली ने कहा कि वे उन्हें नैना सिंह समझने की भूल ना करें. उन्होंने घर में 5 हफ्तों में ऐसा क्या किया है? उन्हें शो में किसी खास कारण से बुलाया गया है. 

निक्की के सामने अली ने कहा कि अब तो वे इस हफ्ते कैप्टन बनकर रहेंगे. इसके बाद अली ने राहुल वैद्य और जैस्मिन भसीन को बताया कि अब उनमें जिद है कि वे कैप्टन बनेंगे और निक्की को सबक सिखाएंगे. अली निक्की की बात से खासा नाराज हैं. राहुल ने भी अली को भरोसा देते अपनी कैप्टेंसी की दावेदारी छोड़ी और अली को कैप्टन बनाने पर सहमत दिखे. अब देखना होगा कि कैसे अली घर के नए कैप्टन बनते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

वैसे बिग बॉस फैनक्लब पर खबरें हैं कि अली ने ये टास्क जीत लिया है और वे घर के नए कैप्टन बन गए हैं. गुरुवार के एपिसोड में मालूम पड़ेगा कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है. अभी कैप्टेंसी रेस में पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, अली गोनी और अभिनव शुक्ला हैं. वहीं रुबीना दिलैक, जान कुमार सानू, कविता कौशिक और एजाज खान कैप्टेंसी रेस से बाहर हो चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement