scorecardresearch
 

लेडी लव जैस्मिन के साथ अली गोनी ने शेयर किया फनी वीडियो, एक्ट्रेस हो गईं नाराज

जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के शानदार कपल्स में से हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने ‘बिग बॉस 14’ में करीब से देखा और दोनों को एक साथ काफी पसंद भी किया. अब उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों काफी करीब और मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
जैस्मिन भसीन और अली गोनी
जैस्मिन भसीन और अली गोनी

जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के शानदार कपल्स में से हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस ने ‘बिग बॉस 14’ में करीब से देखा और दोनों को एक साथ काफी पसंद भी किया. रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद दोनों जम्मू गए थे जहां अली गोनी का घर है. जिसके बाद कपल एक साथ स्पॉट किया जाता है. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर रोज एक दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. अब उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहा फनी वीडियो 
लॉकडाउन के दौरान दोनों एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अली गोनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है उस दौरान अली और जैस्मिन वीडियो में मस्ती करते दिख रहे हैं. दोनों का यह वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. 

वीडियो को शेयर करते हुए अली ने कैप्शन में लिखा, "बहुत सोचा था कि बाहर जाकर सब की तरह पोज मरेंगे खूबसूरत व्यू के साथ, लेकिन हम दोनों बेहद लेजी हैं...तो ये ही हो पाया हमसे देखलो " अपने इस कैप्शन के साथ अली ने हसने वाली इमोजी शेयर की और जैस्मिन को भी टैग किया दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक 'Runaway Aurora' के नाम से फिलटर वायरल हो रहा है, जिसमें सभी अपनी खूबसूरत रील शेयर करते नजर आ रहे हैं. तो इसको देख अली और जैस्मिन ने भी एक वीडियो शेयर करने का सोचा लेकिन फनी तरीके से. 

Advertisement

करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट

जैस्मिन ने जताई नाराजगी 
आपको बता दें अली ने ये वीडियो जैस्मिन से बिना पूछे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अली की इस वीडियो पर जैस्मिन भसीन कमेंट करते हुए लिखती हैं, "तुमने मेरे से बिना पूछे इस वीडियो को शेयर किया" इसी के साथ एक्ट्रेस ने गुस्से वाली इमोजी शेयर की. जैस्मिन के कमेंट को देख अली गोनी रिप्लाई करते हुए लिखते हैं, "बिना पूछे चीजे करने का मजा ही कुछ और है." टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कपल कोरोना संक्रमित पाया गया था.

कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए

बता दें कि कपल ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 10 में एक साथ नजर आए थे. ‘बिग बॉस 14’ में आने के बाद उनकी दोस्ती का रिश्ता मजबूत हुआ और प्यार में बदल गया. शो के बाहर आने के बाद अली-जैस्मिन म्यूजिक वीडियो ‘तू भी सताया जाएगा’ में नजर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement